भदोही: विवाहिता को बंधक बनाकर 5 दिनों तक किया रेप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के चौरी थानाक्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को बंधक बनाकर पांच दिनों तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी सूर्यभान ने शुक्रवार को बताया कि 18 वर्षीय लड़की का विवाह तीन महीले पहले हुआ था। विवाहिता के गांव का निवासी विशाल सरोज पांच दिन पहले लड़की के ससुराल पहुंचा और बताया कि उसकी मां बीमार है। वह उसे लेने आया है, जिस पर ससुराल वालों ने लड़की को सरोज के साथ विदा कर दिया।

इस तरह खुला मामला-

सूर्यभान ने बताया कि सरोज ने लड़की को मायके ना ले जाकर एक कमरे में बंधक बना लिया और पांच दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। इस बीच विवाहिता के ससुराल वाले जब बुधवार को उसकी मां का हालचाल जानने उसके घर पहुंचे तो लड़की को वहां ना पाकर अवाक रह गये ।

उन्होंने बताया कि उसके बाद पुलिस ने सरोज के खेत में बने एक कमरे से विवाहिता को बरामद किया। सरोज गुरूवार रात वाराणसी भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लड़की की डॉक्टरी जांच कराई जा रही है।

इस बीच पुलिस अधीक्षक राम बदन ने इस मामले में देर रात बताया कि विवाहिता का आरोपी से पहले से संबंध था।

यह भी पढ़ें: बिजनौर में हैवानियत, हत्या कर खाट से बांध महिला का शव जलाया

यह भी पढ़ें: निर्भया केस : अंतिम इच्छा पर क्यों खामोश हैं कातिल?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)