Betul Bus Accident: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस पलटने से बड़ा हादसा, कई जख्मी

0

Betul Bus Accident: देशभर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान किए गए थे, इस दौरान चुनावी ड्यूटी खत्म कर अपने कैंप की तरफ लौट रहे जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से मतदान कराने वाले पुलिस और होमगार्डों से भरी एक बस पलट गई, यह दुर्घटना बैतूल के पास एक राजमार्ग पर हुई. इस हादसे में कई सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, बस एक अनियंत्रित ट्रक से हाईवे पर टकरा गई और फिर पलट गई. हालाँकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.

वही इस हादसे को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 4.15 बजे शाहपुर थाना के परहटा घाट के पास हुई. राजगढ़ जिले के पांच पुलिसकर्मी और होमगार्ड बस में सवार थे. छिंदवाड़ा से चुनावी ड्यूटी पूरी करने के बाद सभी वापस राजगढ़ जा रहे थे, लेकिन तभी हादसा हो गया.

बस और ट्रक की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा

नेशनल हाईवे 47 पर शुक्रवार की शाम चुनाव की ड्यूटी पूरी करने के बाद थके हुए जवान बस में सवार होकर अपने कैंप की तरफ जा रहा थे, इस दौरान बस अचानक ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में कुल 39 जवान सवार थे. बस में सवार सभी जवान छिंदवाड़ा से अपनी ड्यूटी खत्म कर के बैतूल के रास्तें राजगढ़ जा रहे थे. हादसे में जख्मी हुए सभी जवानों को बैतूल और शाहपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

8 जवान बुरी तरह से हुए जख्मी

वही समाचार एजेंसी पीटीआई के अस्पताल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति बहुत ज्यादा चोट नहीं आयी है,सभी जवान मामूली तौर पर जख्मी है. ऐसे कम जख्मी जवानों को शाहपुर के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वही गंभीर रूप से जख्मी 8 जवानों को बैतूल के जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Horoscope 20 April 2024: वृषभ, कर्क समेत इन राशियों पर बरसेंगी शनिदेव की कृपा

कैसे हुआ हादसा ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुनावी ड्यूटी खत्म कर जवानों को छिंदवाड़ा से राजगढ़ ले जा रही बस की टक्कर बैतूल में सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गयी, बताते है इस ट्रक को बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को मोड़ने का प्रयास किया था, जो असफल रहा था. बताया जा रहा है कि, इस दौरान बस का नियंत्रण बिगड़ा और बस पलट जाने की वजह से यह सड़क हादसा हो गया.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More