इस वजह से Sapna Chaudhary को खाना पड़ गया था जहर….

0

Sapna Chaudhary  : सपना चौधरी टाइट सलवार सूट, खुले बाल और प्यारी सी मुस्कान के साथ में जब – जब हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी अपने लटके – झटके दिखाती है, तब – तब लोग इनके दीवाने हो जाते हैं. इसके साथ ही सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी में सपना चौधरी ने अपना नाम दर्ज करा लिया है. इतना ही नहीं क्षेत्रीय कलाकार होने के बावजूद सपना चौधरी ने किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह ही अपना नाम देश – विदेश तक पहुंचा पाने में सफल हो गयी हैं. इसके साथ ही वह कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कॉर्पेट पर चलने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार भी बन चुकी हैं.

सफलता के शिखर का आनंद लेती सपना चौधरी की फेम की तो चर्चा हर किसी के जबान पर रहती है, लेकिन इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसे शायद ही कोई जानता होगा. संघर्ष के दिनों में सपना चौधरी ने एक वो समय भी देखा है जब समाज से मिलने वाले तानों से हारकर उन्होंने जहर खा लिया था. आखिर इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की क्या वजह था, आज हम आपको बताने जा रहे हैं…..

क्यों खाना पड़ा सपना चौधरी को जहर ?

सपना चौधरी ने 12 साल की उम्र से ही स्टेज परफार्मेंस करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वह कई तरह के विवादों में घिरी थी. बताया जाता है कि इतनी छोटी उम्र से स्टेज परफार्मेस करने पर उन्हें सामाजिक बहिष्कार का काफी सामना करना पड़ा,जिसकी वजह से विवाद और लोगों से मिलने वाली गाली और तानों से परेशान होकर सपना ने आत्महत्या का फैसला लिया और जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, शुक्र यह रहा कि समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से डॉक्टर ने सपना की जान बचा ली.

मीडिया रिपोट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 2016 में आत्महत्या के बाद मामले की पड़ताल कर रही पुलिस को सपना चौधरी के कमरे से 6 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. इसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या करने की वजह को साझा करते हुए इसकी वजह सामाजिक से मिलने वाली बदनामी को बताया था.

जातिवाद को बढावा देने का लगा था आरोप

बताते हैं कि, सपना चौधरी के एक गाने को लेकर काफी बवाल हो गया था, इस गाने से उन पर जातिवाद को बढावा देने का आरोप लगा था. इसको लेकर सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी थी. इन सब से घबराकर सपना चौधरी ने बदनामी के डर से खुद को खत्म करने का फैसला लिया और जहर खाकर जान देने का प्रयास किया.

Also Read : बॉलीवुड के लिए संजीवनी साबित हुआ साल 2023

कैसी है अब सपना की पर्सनल लाइफ ?

 

प्रोफेशनल लाइफ से हटकर यदि बात करें सपना चौधरी की पर्सनल लाइफ की तो साल 2020 में 24 जनवरी को सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप शादी कर ली थी. इसके कुछ समय बात ही उन्होंने गुपचुप शादी करने की वजह को साझा किया था. साल 2020 में ही उन्होंने एक प्यारे बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम दंपती ने पोरस रखा है .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More