Champion Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीतकर भारत ने दुबई में झंडा गाड दिया था. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद दोबारा चैंपियन ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश भी बन गया है.
ICC ने दिया था इनाम…
बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद ICC ने भारत पर पैसों की बारिश कर दी थी. आईसीसी ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपये की इनाम राशि की घोषणा की थी. यह 2017 में खेले गए मुकाबले से 53 फीसदी अधिक है.
ALSO READ : हिंसक झड़प: पानी के विवाद में भाईयों ने चलाई एक दूसरे पर गोली, एक मृत
इसमें करीब 20 करोड़ रुपये भारतीय टीम को मिलेंगे, वहीं 9.72 करोड़ रुपये उपविजेता रही न्यूजीलैंड को दिए जाएंगे. दूसरी ओर सेमीफाइन में हारने वाली टीमों को 4.85 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. यह इनाम राशि विजेता टीम को आईसीसी की ओर से दी जाएगी.
ALSO READ : मुंबई से Vi की 5G सेवा का आगाज, जल्द इन शहरों में होगा विस्तार
BCCI ने की 58 करोड़ की घोषणा…
बता दें कि BCCI ने champion trophy जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है. इस घोषणा राशि में खिलाड़ियों. कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के अलावा अजीत आगरकर की चार सदस्यीय चयन समिति के लोग भी शामिल हैं.