चमगादड़ ने करायी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

0

चमगादड़ तो इस वक्त जैसे इंसान दुश्मन बन बैठा है. दिल्ली से न्यूयार्क के लिए उड़े एक विमान में घुस गया. इसकी जानकारी होते ही पैसेंजर्स की जान हलक में अटक गयी. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद चमगादड़ को बाहर किया जा सका.

यह भी पढ़ें : जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंज़ूरी

न्यूयार्क के लिए उड़ा था विमान

एयर इंडिया के हवाईजहाज़  AI-105 DEL-EWR ने अपने तय शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को तड़के 2.20 बजे न्यूयार्क (अमेरिका) के लिए उड़ान भरा. उसमें पैसेंजर्स सवार थे. आधे घंटे तक तो सबकुछ सामान्य था. विमान अपने रूट पर उड़ा जा रहा था. इसी दौरान केबिन में क्रू मेंबर्स ने चमगादड़ देखा. इसकी जानकारी पायलट को दी. चमगादड़ के साथ उड़ान जारी रखना पायलट को खतरनाक समझ आया. उसने विमान को वापस दिल्ली ले जाना तय किया.

घोषित हुई लोकल स्टैंडबाय इमर्जेंसी

पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सम्पर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की परमीशन मांगी. परमीशन मिलने के बाद प्लेन को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया. वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के लिए लोकल स्टैंडबाय इमर्जेंसी घोषित की गई. 3.55 बजे हवाईजहाज़  को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके पहले सूचना पर वन प्लेन की टीम आ पहुंची थी. यात्रियों और क्रू मेंबर्स को प्लेन से उतारने के बाद चमगादड़ की तलाश शुरू हुई.

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद हुई पत्रकार की मौत ?

विमान में भरा गया धुआं

वन्यजीव विभाग के कर्मचारियों ने प्लेन के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चमगादड़ की तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चला तो पूरे विमान में धुआं भरा गया. थोड़ी देर बाद मरा हुआ चमगादड़ मिला जिसे बाहर निकाला गया. इसमें काफी वक्त लगा, इसके बाद विमान न्यूयार्क के लिए उड़ान भर सका.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More