Baramulla Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की एक और नापाक हरकत सामने आयी है. जम्मू कश्मीर के बारामूला के गैंटमुल्ला शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान करन जा रहे थे. उसी दौरान आतंकियों ने यह कायराना हरकत की और उन्हें गोलियों से भून दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
Breaking: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, नमाज के दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या#JammuKashmir #baramula #Terroristattack pic.twitter.com/7KWhWkD3UZ
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 24, 2023
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस, आमजनों को सलाह
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, आमजन को घटना वाले इलाके से दूरी बनकर रखने की सलाह दी गई है. आपको बता दें कि, बीते गुरुवार को राजौरी में आतंकियों ने दो सेना की गाड़ियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में चार सैनिक मारे गए और तीन घायल हुए. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जानकारी ली है. हमले के बाद पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
Also Read : UP News : इस साल क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न रहेगा शराबमय
हमले में शामिल थे इतने आतंकी
राजौरी / पूंछ आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल रहे हैं. यह हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया. जिस तरह हमले को अंजाम दिया गया उससे लगता है कि, आतंकियो ने हमले को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. घटना को अंजाम देने पहले वे खुद पहाड़ी के ऊपर चले गए और वहां से सेना के दो वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी.