बाराबंकी में हुआ मतदान का बहिष्कार, ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ के लगे नारे
बाराबंकी के एक बूथ पर मतदाताओं ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां के मतदाताओं ने ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर गांव के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया। मतदान के बहिष्कार की सूचना पर बाराबंकी के उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे मगर वह भी मतदाताओं को मनाने में कामयाब नहीं हो सके।
ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार की यह तस्वीरें बाराबंकी के मंझलेपुर गांव की है यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस गांव को विकास से दूर रखा गया है। सफाई न होने से नालियां बजबजा रही है। सफाई के नाम पर यहां कोई काम नही हुआ है। शौचालय और प्रधानमंत्री आवास भी इस गांव में किसी को नहीं मिला है। यहां की सड़कें भी उबड़-खाबड़ है। इन्हीं सब बातों को लेकर यहां के ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने कहा कि सिर्फ अपना अधिकार मांग रहे है न कि भीख।
उपजिलाधिकारी के मनाने पर भी नहीं माने ग्रामीण-
मतदान के बहिष्कार की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बाराबंकी के उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय ने कहा कि इस गांव में विकास न होने का आरोप लगा कर मतदान का बहिष्कार किया है।
यहां के लोगों से उन्होंने कहा है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद उनकी मांगों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा और विकास कार्य कराये जाएंगे मगर उपजिलाधिकारी के इस आश्वासन का असर ग्रामीणों पर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फोटो लगे रेल टिकट बिके, 4 कर्मचारी निलंबित
यह भी पढ़ें: राजभर ने BJP से बनाई दूरी, जारी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)