बनारस: बड़ागांव में बैंक के पास दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किसान से 55 हजार की लूट
वाराणसी: बड़ागांव बाईपास मार्ग पर यूनियन बैंक की शाखा से करीब सौ मीटर दूर मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने किसान अरूण कुमार सिंह को चाकू से भयभीत कर 55 हजार रूपये लूट लिये. किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
Also Read : वाराणसी समेत चार जिलों में मिलेगी 24 घंटे लगातार बिजली
फत्तेपुर गांव निवासी अरूण कुमार सिंह खेती करते हैं. वह सुबह यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचे और उन्होंने अपने खाते से 60 हजार रूपये निकाले. रूपयों को झोले में लेकर वह पैदल ही घर की ओर जा रहे थे. वह बैंक से सौ मीटर दूर सूनसान स्थान पर पहुंचे थे कि इसी बीच गमछे से मुंह बांधे बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे. इनमें से एक बदमाश ने किसान को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दूसरे बदमाश ने बैंग से 55 हजार रूपये निकाल लिये. हड़बड़ी में पांच हजार रूपये बैग में ही छूट गये. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फिर धमकी देते हुए कपसेठी की ओर भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद अरूण सिंह ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
अरूण कुमार सिंह ने पिछले दिनों अपनी जमीन बेची थी. परिवार की जरूरत के लिए वह रूपये निकालकर घर जा रहे थे. अरूण सिंह ने बताया कि लूट के दौरान एक बदमाश के चेहरे से गमछा हट गया था. जब वह बैंक से रूपये निकाल रहे थे तब वह युवक उन्हें वहीं दिखाई दिया था. वह चेहरा देखकर उस बदमाश को पहचान सकते हैं.