वाराणसी समेत चार जिलों में मिलेगी 24 घंटे लगातार बिजली

0

वाराणसीः आमतौर पर बनारस में बिजली की व्यवस्था ठीक है। वहीं कुछ क्षेत्रों समेत देहात क्षेत्रों में बिना नोटिस की कटौती आए दिन हो जाती है। इन सबसे शीघ्र निजात मिलने वाली है।

Also Read : बनारस में सपा विधायक से बदसलूकी, टोलकर्मियों पर गुंडागर्दी का आरोप

बनारस से सटे चंदौली के साहूपूरी में 400 केवी क्षमता का उपकेंद्र हुआ तैयार

वाराणसी से सटे चंदौली जिले के साहूपुरी में 419 करोड़ रुपये की लागत से 400 केवी क्षमता का उपकेंद्र तैयार हो चुका है। यहां लगाए गए तीनो पावर ट्रासंफार्मर चार्ज किए जा चुके हैं।पिछले दिनों भारी बारिश के चलते कार्य में आई कमी को तेजी से पूरी कर इसे नवंबर माह में हर हाल में चलाने की कवायद की जाएगी। ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता आरके उपाध्याय की माने तो बारिश के चलते लाइन बिछाने में समस्या आ गई थी जिसे दूर कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। नवंबर में उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जानकारी दी कि जीआईएस बेस पर बने में स्वीच यार्ड बन चुका है। साहूपुर उपकेंद्र से ठठरा तथा बिहार के बिहार शरीफ उपकेंद्र को भी बिजली सप्लाई की जाएगी। वहीं वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर तथा मिर्जापुर जिलों में लगातार बिजली दी जाएगी। वाराणसी के 33 केवी क्षमता वाले 99 उपकेंद्रों को साहूपुरी के 400 केवी वाले उपकेंद्र से जोड़ दिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More