Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, शाम को आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है.
कई जिलों में येलो अलर्ट…
मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर को येलो अलर्ट जारी किया. इसमें पटना, समस्तीपुर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले शामिल हैं. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. लोगों से कहा गया है कि मौसम खराब होने पर तुरंत खुले स्थान से हटकर पक्के मकान में चले जाएं.
ALSO READ : नए आशिक के चक्कर में पुराने प्रेमी का कत्ल, हत्याकांड की आरोपी निकली प्रेमिका
तीन-चार दिनों तक मौसम रहेगा खराब
पटना IMD ने बताया है कि बिहार में अगले 3-4 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है. 23 मार्च तक दक्षिण बिहार, कोसी, सीमांचल और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.