नेटफ्लिक्स यूजर के लिए बुरी खबर ! जल्द बंद हो जाएगा ये फीचर…
दुनिया भर में मशहूर और पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जिसके साथ ही अब बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने एप पर दिया जाने वाला ऑफलाइन कंटेट वॉच की सुविधा को बंद करने जा रहा है. अब तक यूजर अपने पसंदीदा कंटेट को डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के आराम से देख पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक, बहुत जल्द विंडोज यूजर्स के लिए इस सुविधा को बंद करने वाला है.
नेटफ्लिक्स के विंडोज यूजर से छिन जाएगा ये फीचर
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स बहुत जल्द विंडोज एप में डाउनलोड विकल्प को हटाने की योजना बना रही है. Android Authority की एक नवीनतम रिपोर्ट में नेटफ्लिक्स की इस योजना का उल्लेख किया गया है. समाचारों के अनुसार, नेटफ्लिक्स विंडोज के लिए एक अपडेट जारी किया गया है. इस अपडेट के साथ विंडो यूजर्स को सामग्री डाउनलोड करने की सुविधा को एप पर बंद कर दिया जाएगा. नेटफ्लिक्स को ऑफलाइन देखने वाले विंडोज पीसी और लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक बुरी खबर होगी, यदि यह खबर सच होती है.
Also Read: गूगल लाया कमाल का फीचर, अब सिर्फ धुन गाकर सर्च कर सकेंगे भूला हुआ गाना …
विंडोज एप पर अलर्ट जारी
इसके साथ ही नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप का यूज करने वाले यूजर्स ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. इन यूजर्स ने जानकारी दी है कि, एप से उन्हें एक अलर्ट मिल रहा है. इस अलर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, विंडोज एप के लिए एक नया अपडेट आने वाला है. इस अपडेट से सुविधाएं मिलेंगी, जैसे ऐड-सपोर्टेड प्लान कम्पैटिबिलिटी और लाइव इवेंट एक्सेस. लेकिन अब यूजर्स को सामग्री डाउनलोड करने की सुविधा वापस मिल गई है. इस चेतावनी में कंपनी ने बताया कि, नेटफ्लिक्स के उपयोगकर्ता ऑफलाइन सामग्री देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन का उपयोग करना होगा. डाउनलोड फीचर सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस पर काम करेगा.