गूगल लाया कमाल का फीचर, अब सिर्फ धुन गाकर सर्च कर सकेंगे भूला हुआ गाना …

गूगल लाया कमाल का फीचर, अब सिर्फ धुन गाकर सर्च कर सकेंगे भूला हुआ गाना ...

संगीत प्रेमियों को गूगल ने एक बड़ा ही शानदार तोहफा दिया है, दरअसल गूगल ने हाल ही में अपने एप में एक नया फीचर जोड़ा है. इससे यदि आप किसी गाने को भूल गए हैं और बस उसकी धुन याद है तो, अब आप उससे उस गाने को सर्च कर सकते हैं. यूट्यूब म्यूजिक ने आखिरकार अपना बहुप्रतिक्षित फीचर “हम-टू-सर्च” को रोल आउट करने की शुरूआत कर दी है, इसे यूजर केवल गाने को गुनगुनाकर, गाकर या किसी वाद्य यंत्र पर उस गाने को बजाकर गाने को सर्च कर पाएंगे.

AI की मदद से काम करेगा ये फीचर

गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ”यह रोमांचक अपडेट, मार्च में शुरू हुए महीनों की टेस्टिंग के बाद आया है और संगीत की धुनों को पहचानने के लिए AI की मदद लेता है. इस फीचर को यूज करना भी बेहद सामान्यो है. इसके लिए, ऐप के टॉप-राइट कॉर्नर में दिए मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर टैप करें और माइक्रोफोन के बगल में बने नए वेवफॉर्म आइकन को सलेक्ट करें. फिर, आपको जिस गाने के बोल पूरी तरह से याद नहीं आ रहे हैं, उसे गुनगुनाएं, गाएं या बजाएं.”

यूट्यूब का म्यूजिक एआई काम करना शुरू कर देगा और आपको तुरंत एक स्क्रीन पेज दिखाएगा. जिसमें आर्ट, टाइटल, आर्टिस्ट, एल्बम और रिलीज वर्ष की जानकारी होगी. यह तकनीक बहुत नवीन है, लेकिन पूरी तरह से नई नहीं है. क्योंकि गूगल सर्च ने 2020 में इसी तरह की सुविधा दी थी और मेन YouTube एप ने पिछले साल इसी तरह की सुविधा दी थी. साल 2022 में म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Deezer ने भी इस फीचर को अपनाया था.

Also Read: सावधान ! एलन मस्क का वाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर बड़ा खुलासा…

कौन से यूजर उठा पाएंगे इस फीचर का लाभ ?

यूट्यूब म्यूजिक के सर्वर-साइड अपडेट से यह सुविधा एंड्रॉयड वर्जन 7.02 में उपलब्ध होगी. हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है कि iOS यूजर्स कब इस अपडेट की उम्मीद कर सकते हैं, यह फीचर ऐप्पल डिवाइस पर भी जल्द ही आ सकता है.