अपनी मांग को लेकर सीढ़ी पर चढ़ गए ‘आजम खां’
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम (Azam) खां अपनी मांगों को लेकर अजीबो-गरीब प्रदर्शन करते नजर आए। दरअसल, वे यूपी के रामपुर में पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान सीढ़ी पर चढ़ गए।
वे रामपुर के सैदनगर लालपुर में निर्माणाधीन पुल के पास रखी सीढ़ी पर चढ़ गए। सरकार के खिलाफ विरोध जताने लगे।
वे सीढ़ी पर चढ़ कर सरकार का विरोध जताने लगे
यहां काफी समय से पुल निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इस पुल को समाजवादी सरकार के काल में तोड़ दिया गया था। इसी पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग आजम खां कर रहे है। इसी दौरान वे सीढ़ी पर चढ़ कर सरकार का विरोध जताने लगे।
यह पुल आजम खां के करीबी चमरौया विधायक नसीर खान के विधानसभा क्षेत्र और उनके बेटे के विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा को जोड़ता है। काफी समय से वे इस पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई। आजम खां अपने बेटे और समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)