अयोध्या: रामजन्मभूमि पर तैनात 4 महिला सिपाही की रील वायरल, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जबरदस्त क्रेज है. हर प्रकार के गानों और डायलॉग पर बनने वाली रील्स अगर वायरल हो जाये तो इंसान रातोंरात सेलिब्रिटी बन जाता है. मगर, यूपी के अयोध्या में महिला पुलिसकर्मियों के साथ इसका उल्टा हुआ है. उनकी रील्स वायरल होते ही उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इन महिला सिपाहियों की ड्यूटी राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगी थी. वहीं, इन महिला सिपाहियों का ऐसे हंसी मजाक कर रील बनाना बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

Ayodhya Police Female Constable

दरअसल, अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 4 महिला सिपाही की रील वायरल हो गई. उन्होंने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी… हाय हाय हाय’ पर रील बनाई थी. इसमें एक महिला सिपाही डांस कर रही थी और दो उसे प्रोत्साहित कर रही थीं, बाकी एक वीडियो बना रही थी.

जब ये रील वायरल हुई तो अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. लाइन हाजिर होने वाल महिला सिपाहियों के नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी व संध्या सिंह हैं.

बता दें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए हैं. यहां पर हर समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है. आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाती है. क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है.

 

Also Read: लखनऊ: बुरा फंसे फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर विवादित ट्वीट मामले पर FIR दर्ज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More