अयोध्या : जमीन की कीमतों में उछाल, बढ़ी मांग

0

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। ऐसे में मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

फैसला आने के बाद से अयोध्या में जमीन की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

अयोध्या में वर्तमान में औसतन हर रोज 10 हजार लोग रामलला का दर्शन करने आते है।

अब कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।

मंदिर निर्माण के बाद प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालु अयोध्या आ सकता है।

शुरू होंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान-

ऐसे में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शुरू होंगे।

ऐसा करने के लिए लोग जल्द से जल्द अपना पैसा अयोध्या में निवेश करना चाहते हैं।

अयोध्या में जिनके पास जमीन है वे फिलहाल शांति से बैठकर आगामी गतिविधियों का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं अयोध्या और आसपास के शहरों के व्यापारी दिमाग के लोग प्रॉपर्टी डीलर्स से संपर्क कर उनसे जमीन दिलाने की मांग कर रहे हैं।

राम मंदिर के अलावा एयरपोर्ट, रामायण कॉरिडोर, सरयू किनारे भगवान राम की भव्य प्रतिमा, सरयू पार विकास समेत अन्य परियोजनाओं पर भविष्य में काम होना है।

लोगों को उम्मीद है कि अभी की तुलना में भविष्य में अयोध्या में जमीन की कीमतें आसमान छूने लगेंगी।

ऐसे में लोग तुरंत कम पैसों में जमीन लेकर भविष्य में व्यवसाय खोलने पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 जजों की बेंच ने एकमत होकर फैसला सुनाया

यह भी पढ़ें: नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में आतंकी : सूत्र

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More