Ayodhya: श्रद्धालुओं से भरी बस व ट्रक में टक्‍कर, युवक की मौत, कई जख्‍मी

जौनपुर में अलसुबह ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा

0

Ayodhya: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर में हाइवे पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सोनभद्र से दर्शनार्थियों से भरी बस की आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय टक्‍कर हो गई. हादसे में एक दर्शनार्थी युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. छह गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में कुल 41 लोग सवार थे. घायलों  की हालत स्थिर बताई जा रही है.

वाराणसी – जौनपुर हाइवे पर मची चीख पुकार

भाजपा ने जिला स्‍तर पर दर्शनार्थियों को अयोध्‍या ले जाने के लिए बस की व्‍यवस्‍था की है. इसी क्रम में दर्शनार्थियों के लिए सोनभद्र जिले के मेदनीखास तथा आसपास गांव के 39 दर्शनार्थी व दो बस के स्टाफ जायसवाल टूर एंड ट्रेवल की बस संख्या यूपी 64बीटी 8557 में सवार होकर सोमवार की शाम अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए निकले थे. बस में भाजपा का झंडा लगा हुआ था. बस में सवार लोगों ने 11 बजे रात अहरौरा मिर्जापुरमें किसी ढाबे पर भोजन किया था. बस वाराणसी होते हुए अयोध्‍या के लिए जा रही थी कि अचानक जलालपुर के भवनाथपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई. हादसे के चलते मौके पर चीख पुकार- मच गई.

स्‍थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को निकाला

चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने अफरा तफरी के बीच घायलोंको बस से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसीरेहटी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक 20 वर्षीय युवक अशोक पटेलपुत्र सूर्यमणि पटेल निवासी मेदनीखास जिला सोनभद्र को मृत घोषित कर दिया. 17 घायलों का प्राथमिकउपचार के बाद पाचुराम (65), विधा देवी (50), विजयकुमार (40), फुलचंद (45), पनवा देवी (60), सीमा देवी (45), चंद्रदेव पाल (62), बरती देवी (45) सभी निवासी मेदनीखससोनभद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

साथ ही चंपा देवी (60), रामलखन (65), बैजनाथ पटेल (58), यमुनाप्रसाद (64), मंजोरा देवी (60), सीमा (40), बस चालक सतीराम जयसवालरामगढ़ थाना कोन जिला सोनभद्र समेत दो अन्य को इलाज कर छोड़ दिया गया. बस के अन्यदर्शनार्थियों समेत प्राथमिक उपचार कर छोड़े गए लोगों को साथ में चल रही दूसरी बससे वापस घर भेज दिया गया. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया. बीच सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से किनारे हटवायागया. सूचना पाकर सीएचसी रेहटी पर भाजपा के जिला महामंत्री मनोज दुबे, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

Also Read: Chandauli PCF में करोड़ों का गबन, जिला प्रबंधक और लेखाकार निलम्बित

दो बहनों में इकलौता था भाई, परिवार में मातम

जलालपुर हाईवे पर हुए बस- ट्रक की टक्कर में मृतक युवकअशोक पटेल (20) दो बहनों में इकलौता भाई था, जो अपनी मां सीमा देवी तथा दो बहनें अनुराधा रूपांजलि के साथ रामलला का दर्शनकरने निकला था. वह ड्राइवर के बाएं सामने की सीट पर बैठा था. टक्कर होते ही वह चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल होने से उसकी मौके परही मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही दोनों बहनों को मिली वे बदहवास हो गयीं. वहीं मां बार- बार बेहोश हो जा रही थी. परिवार में कोहराम मचा है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More