मिताली राज की आत्मकथा का विमोचन जल्द

0

भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के प्रशंसकों को जल्द ही अब उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिलेगा। मिताली के जीवन पर आधारित आत्मकथा का विमोचन अगले साल होने जा रहा है।पेंगुइन हाउस ऑफ इंडिया द्वारा इस किताब का प्रकाशन किया जा रहा है।

also read : बिहार के विश्वविद्यालय में भगवान गणेश बने परीक्षार्थी!

इस किताब के जरिए प्रशंसकों को मिताली के जीवन से जुड़ी कई बातों को जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही प्रशंसक मिताली के जीवन के उन उतार-चढ़ावों से भरे पलों को जान पाएंगे, जिन्हें पार करते हुए एक आम लड़की भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी।

‘मिताली एक आदर्श हैं और लोगों के लिए प्रेरणा हैं

मिताली ने इस घोषणा के बाद अपने एक बयान में कहा, ‘मैं पेंगुइन हाउस परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और उनके द्वारा प्रकाशित किताब के जरिए अपनी कहानी आप सबको बताने के लिए उत्सुक भी हूं। आशा है कि लोगों को मेरे जीवन पर आधारित यह किताब पसंद आएगी।’पेंगुइन हाउस की एसोसिएट कमिशिनिंग एडिटर राधिका मारवाह ने कहा, ‘मिताली एक आदर्श हैं और लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’

also read : आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

उनकी आत्मकथा बयां करने का मौका दिया है

मारवाह ने कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर दर्शाए गए अपने परिपक्व नेतृत्व, क्षमता और प्रतिभा के दम पर उन्होने लोगों को अपना प्रशंसक बनाया है और हमेशा अपनी जमीन से जुड़ी हुई रही हैं। मैं उनके साथ काम करके अपने आप को काफी सौभाग्यशाली मान रही हूं और गर्व है कि पेंगुइन हाउस को उन्होंने उनकी आत्मकथा बयां करने का मौका दिया है।’

also read ; ‘राहुल के गढ़ अमेठी’ में गरजेंगे अमित शाह

अंतिम टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी

मिताली वनडे प्रारूप में विश्व स्तर पर सबसे अधिक रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे करियर में 6,190 रन बनाए हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मिताली ने 19 साल की उम्र में दुनिया को अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी।

also read : ‘पाकिस्तान ने दी भारत’ को… ये चेतावनी

100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल किया था

इसके अलावा, मिताली भारत की पहली ऐसी महिला कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने दो बार 2005 और 2017 विश्व कप टूनार्मेंट के फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट जगत में अपने अतुलनीय योगदान के लिए 2015 में मिताली को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।मिताली को 2017 में बीबीसी ने 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More