डिवाइडर से टकराई आटो , चालक की हुई मौत
वाराणसी: तेज गति से जा रहा आटो रिंग रोड पर डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार रही जहां आटो के परखचे उड़ गए वहीं उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना वाराणसी के चांदमारी क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर बुधवार की सुबह बताई गई.
बताया गया कि रवि विश्वकर्मा निवासी चोलापुर आटो लेकर चांदमारी की तरफ से रिंग रोड होता हुआ जा रहा था. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आटो की गति काफी तेज थी. रिंग रोड के समीप होटल काशी के सामने अचानक अनियंत्रित हआ आटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया. मौके पर आटो चालक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा. जबतक लोग उसकी मदद करते और अस्पताल पहुंचाते उसने वहीं दम तोड़ दिया. जानकारी पाकर पहुंची शिवपुर थाना पुलिस ने शव समेत आटो को कब्जे में ले लिया। उधर हादसे की जानकारी पाकर मृत चालक के परिजन रोते बिलखते थाना पहुंचे. उनके प्रार्थना पत्र पुलिस पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : तो चली जाती दंपती समेत सिपाही व गोताखोर की जान….
सड़क हादसा:एक साथ टकराईं तीन गाड़ियां, एक जख्मी
दूसरी ओर वाराणसी के ही चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर बाजार के पास एनएचएआई की गाड़ी में लोडर मैजिक समेत तीन वाहनों की बुधवार को टक्कर हो गई . इस दुर्घटना में लोडर मैजिक का चालक घायल हो गया . पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा . जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये .
बताया गया कि एनएचआई की गाड़ी से मजदूर उतरकर आसपास उगे घास-फूस साफ कर रहे थे . उसी दौरान लोडर मैजिक ने एनएचएआई की गाड़ी में टक्कर मार दी . इसी बीच पीछे से आ रही स्विफ्ट वीडीआई कार मैजिक से बचाने के चक्कर में उसी से टकरा कर पलट गई . दुर्घटना देख मजदूर पहुंचे और मैजिक के घायल चालक को निकालकर उसकी मदद में जुट गये.