बीएचयू में गैंगरेप मामले में आंदोलनकारियों पर मुकदमे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

0

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी में छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में धरना- प्रदर्शन के दौरान मारपीट मामले में एक पक्ष का मुकदमा दर्ज न होने का मुद्दा नागरिक समाज ने उठाया है . समाज के लोग इस मामले को लेकर बुधवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा .

Also Read : गाजीपुर जेल में पीपल के पेड से लटका मिला बंदी का शव, हडकंप

क्या है पूरा मामला …..

गौरतलब है कि एक नवम्बर की रात आईआईटी परिसर से कुछ दूर एक मंदिर के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने छात्रा संग गैंगरेप किया था . साथ ही छात्रा के दोस्त की पिटाई भी की थी . इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में गहरा रोष अभी भी व्याप्त है . आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छात्र-छात्राओं ने कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था . प्रदर्शन के दौरान आईसा और एबीवीपी के कार्यकर्ता राजनीतिक हित साधने के चक्कर में एक-दूसरे से भिड़ गये थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था . उस मामले में एबीवीपी के छात्रों की ओर से आईसा व उनके सहयोगी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया . जबकि दूसरे पक्ष की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई . आईसा व सहयोगी संगठन के छात्र एबीवीपी के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं . एसीपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के विरोध में धरना देनेवाले छात्र-छात्राओं पर प्रशासन की मौजूदगी में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने हमला किया . ज्ञापन देनेवालों में आरडी सिंह, अनूप श्रमिक, विभा आदि ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है .

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल …

बीएचयू के पूर्व छात्र नेताओं और छात्र संगठनों ने मंगलवार को बैठक कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए . कहा कि इसके पहले भी वर्ष 2017 में ऐसी ही घटना हुई थी . उस घटना के छह वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है . आईआईटी के छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना में भी पुलिस अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है . सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर चिंता जाहिर कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का आह्वान किया है . इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्र, सपा सरकार में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More