कानपुर शूटआउट मामले में एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। बीती 2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के फौरन बाद विकास दुबे के गुर्गे शशिकांत की पत्नी और उसकी भाभी के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
शशिकांत की पत्नी मनु पांडेय का ऑडियो वायरल
इस वायरल ऑडियो में शशिकांत की पत्नी मनु पांडेय और भाभी के बीच हो रही बातचीत से पता चल रहा है कि घटना के तुरंत बाद दोनों के बीच बात हुई थी। उस समय मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची थी। ऑडियो में शशिकांत की पत्नी साफ कहती सुनाई दे रही है कि विकास दुबे ने पुलिसवालों को मारा।
https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/270359934230618/
वायरल ऑडियो में शशिकांत की पत्नी यह कहते हुए सुनाई दे रही है, “भाभी… दो आदमी की लाश मेरे घर के बाहर पड़ी है, एक लाश आंगन में है।” इसके बाद उसकी भाभी पूछती है कि लाश किसकी है। इस पर वह कहती है कि पुलिस वालों की।
इसके बाद एक और सवाल होता है कि पुलिसवालों को मारा किसने। इस पर शशिकांत की पत्नी कहती है कि विकास भैया और इन लोगों ने मिलकर मारा है। अब तो घर से सभी फरार हो गए हैं, हम क्या करें, मोबाइल स्विच ऑफ कर दें क्या?
इस पर भाभी कहती है कि तुरंत हम लोगों का नंबर डिलीट कर दो और मोबाइल की बैटरी निकाल दो। तुम कह देना कि तुम कुछ नहीं जानती। इसके बाद फिर वह पूछती है कि पुलिस आएगी और पूछेगी तो क्या जवाब देंगे। अब क्या होगा भाभी?
ऑडियो वायरल होने के बाद शशिकांत की पत्नी का बयान
इस ऑडियो के सामने आने के बाद मनु पांडेय का कहना है कि घटना के बाद उसने विकास के भाई दीपू की पत्नी अंजली को फ़ोन करके पूरा मामला बताया था। अंजली लखनऊ में रहती है। मनु ने यह भी बताया कि अंजली ने उसे फोन छुपा देने को बोला था, लेकिन उसने शशिकांत का फ़ोन पुलिस को सौंप दिया था।
#कानपुर_मुठभेड़ : ऑडियो वायरल होने के बाद #विकासदूबे के गुर्गे शशिकांत की पत्नी का बयान@uppolice #KanpurEncounter #VikashDubey pic.twitter.com/5LUhfWXBgh
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 14, 2020
चश्मदीद गवाह निकली शशिकांत की पत्नी
इस ऑडियो के सामने आने के बाद अब यह बात साफ हो गई है कि शशिकांत की पत्नी इस मामले चश्मदीद गवाह है। पूरा मामला जानते हुए भी उसने कुछ भी नहीं बताया। शशिकांत की पत्नी से अब पुलिस पूछताछ करेगी।
शशिकांत हुआ है गिरफ्तार
गौरतलब है कि शशिकांत, विकास दुबे के रिश्ते का मामा प्रेम प्रकाश पांडे का बेटा है। प्रेम प्रकाश को पुलिस ने तीन जुलाई को एनकाउंटर में मार गिराया था। मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि कानपुर शूटआउट में शामिल 50 हजार का इनामी शशिकांत गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विकास दुबे और उसके घर से लूटी गई एके-47 व इंसास राइफल और कारतूस बरामद की थी।
यह भी पढ़ें : विकास दुबे के घर पर मिली पुलिसवालों से लूटी गई एके-47, एक और आरोपी अरेस्ट
यह भी पढ़ें : CO देवेंद्र मिश्रा को गोली मारने के बाद भी नहीं माना विकास, पैरों को दिया था काट…
यह भी पढ़ें : बिकरू गांव पहुंची SIT; शूटआउट से लेकर विकास दुबे एनकाउंटर तक, हर पहलु की जांच