सावधान ! एंड्रॉयड के इन वर्जन पर मंडराया हैकिंग का खतरा, जारी हुई एडवाइजरी…

0

एंड्रॉयड यूजर्स पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. इससे सावधान रहना चाहिए ,अगर आप भी एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले डिवाइस का उपयोग करते हैं. भारत सरकार की एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इंमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस संबंध में एंड्रॉयड यूजर्स को एक चेतावनी जारी की है. इसमें एजेंसी ने बताया है कि, ”उसने एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर में कई कमजोरियां खोजी हैं, जिनका फायदा हमलावरों द्वारा यूजर्स को निशाना बनाने के लिए उठाया जा सकता है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए CERT-In चेतावनी ‘हाई’ गंभीरता रेटिंग के साथ आती है”

CERT-In ने जारी की एडवाइजरी

CERT-In द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि, “एंड्रॉयड में कई कमजोरियां बताई गई हैं, जिनका फायदा हमलावर द्वारा टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने के लिए उठाया जा सकता है. ये खामियां फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट (एआरटी और वाई-फाई सबकंपोनेंट), इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण एंड्रॉयड में मौजूद हैं. इन खामियों का सफलतापूर्वक फायदा उठाने पर, हैकर टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट कर सकता है.”

इन पांच एंड्रॉयड वर्जन पर मंडरा रहा है खतरा

CERT-In की चेतावनी में बताया गया है कि, कई खामियों के कारण पांच Android वर्जन खतरे में हैं. जिनकी सूची नीचे दी गई है…
– Android v12
– Android v12L
– Android v13
– Android v14
– Android v15

Also Read: महादेव बेटिंग ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार …

सुरक्षा के लिए करें ये काम

CERT-In की एडवाइजरी के अनुसार, एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अपने डिवाइस पर सही अपडेट लगाने से बचें. वहीं अक्टूबर, 2024 के लिए गूगल ने एंड्रॉयड सुरक्षा पैच जारी किया है. एडवाइजरी में बताया गया है “एंड्रॉयड पार्टनर्स को पब्लिकेशन से कम से कम एक महीने पहले सभी मुद्दों के बारे में सूचित किया जाता है. इन मुद्दों के लिए सोर्स कोड पैच एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) रिपॉजिटरी में जारी कर इस बुलेटिन से लिंक किए गए हैं. इस बुलेटिन में AOSP के बाहर के पैच के लिंक भी शामिल हैं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More