Asia Cup 2024 : श्रीलंका ने पहली बार जीता कप, चैंपियन टीम इंडिया को दी मात
एशिया कप में आज रविवार को श्रीलंका ने इतिहास रच दिया है. भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. यह मैच दाम्बुआ में खेला गया जहां श्रीलंका ने पहली बार खि़ताब अपने नाम किया. बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे सफल टीम रही है. इस टूर्नामेंट के 9 सीजन हो चुके हैं, जिसमें भारत ने 7 बार और एक- एक बार बांग्लादेश और श्रीलंका चौंपियन रही है.
Asia Cup के फाइनल में दूसरी बार हारी टीम इंडिया…
बता दें कि अभी तक खेले गए एशिया कप के मुकाबलों में भारत को दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 7 बार, बांग्लादेश ने 2018 में भारत को हराकर खि़ताब जीता था वहीं, आज भारत को हराकर श्रीलंका चौंपियन बना है. जबकि पाकिस्तान अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सका है.
लंका ने 18.4 ओवर में जीता मुकाबला…
भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और श्रीलंका के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा . इसके जवाब में श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत की और लक्ष्य को महज 18 .4 ओवर में प्राप्त कर लिया. श्रीलंका ने इस लक्ष्य को पाने के लिए महज 2 विकेट खोए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. जबकि कप्तान चमीरा अटापट्टू ने 61 रन जड़े. कविशा दिलहारी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सके.
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए
दूसरी ओर भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 30 और जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 29 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कविशा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
भाजपा एमएलसी ने आवास पर कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम के मन की बात
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 …
श्रीलंका- विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.