आर्यन खान ड्रग्स केस: गवाह ने समीर वानखेड़े पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मांगे इतने करोड़ रुपए
आर्यन खान ड्रग्स केस में एक गवाह ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है।
आर्यन खान ड्रग्स केस में एक गवाह ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है। गवाह ने आरोप लगाया की समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में 8 करोड़ रुपए की मांग की थी। जिस शख्स ने ये आरोप लगाया है उसका नाम प्रभाकर राघोजी सैल है जो किरण गोसावी का बाडीगार्ड है। साथ ही इस मामले में पंचनामे पर दस्तखत भी किया है। इस आरोप से इनकार करते हुए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि वह उचित जवाब देंगे।
कब क्या हुआ पार्टी में:
प्रभाकर के बयां के अनुसार, वह किरण गोसावी के साथ ही था जब रेव पार्टी पर NCB ने रेड की थी। प्रभाकर ने कहा कि 10.30 बजे उसको गोसावी ने बोर्डिंग एरिया में बुलाया। जब वह पंहुचा तो उसने वहां एक केबिन में आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को देखा। जिसके बाद आर्यन खान को किरण गोसावी ने NCB अधिकारियों के साथ रात के 12.30 बजे इनोवा कार से NCB ऑफिस लाया। उसने कहा कि रात के करीब 1 बजे किरण गोसावी ने उसे बुलाकर कहा कि इस मामले में उसे विटनेस बनना है।
जबरन कराए पंचनामे पर दस्तखत:
प्रभाकर ने आरोप लगाया कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा उन्हें एक खाली पंचनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद NCB के एक अधिकारी ने आधार कार्ड के डिटेल के साथ उससे 10 ब्लैंक पेपर्स पर साइन भी लिए।
25 करोड़ की थी डील:
प्रभाकर ने आरोप लगाया कि NCB ऑफिस से 500 मीटर की दूरी पर किरण गोसावी, सैम डिसूजा नाम के शख्स से मिला। दोनों की कारें आगे जाकर लोअर परेल के ब्रिज के पास रुकीं। उसने बताया कि गोसावी ने सैम डीसूजा से फोन पर कहा कि तुमने 25 करोड़ का बम डाल दिया है, 18 करोड़ रुपये में इसे फाइनल करो। हमें समीर वानखेड़े को भी 8 करोड़ रुपये देने हैं।
बताया जान का खतरा:
प्रभाकर ने आरोप लगाया कि उसने सैम डिसूजा को होटल ट्राइडेंट में पैसों से भरे बैग्स दिए थे। वो बैग्स उसको गोसावी ने दिया था। उसने कहा कि इसमें NCB के लोग शामिल हैं, इसलिए उसे डर लग रहा है कि कहीं कोई उसे मार न दें या गायब न कर दें।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के धुरंधर तैयार, पाकिस्तान से महामुकबाला आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: देर से पहुंची अनन्या पांडेय तो समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, कहा- जितने बजे बुलाया जाए, पहुंच जाया करो…