भारतीय टीम के धुरंधर तैयार, पाकिस्तान से महामुकबाला आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टी20 विश्व कप में आज भारतीय टीम अपने अभियान का शुरुआत करेगी।

0

टी20 विश्व कप में आज भारतीय टीम अपने अभियान का शुरुआत करेगी। भारतीय टीम सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में शाम साढ़े सात बेज से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस महामुकाबले को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। भारतीय टीम को अपने दोनों अभ्यास मैचों में काफी आसानी से जीत हासिल हुई है। विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए खुशखबरी यह रही की जिन खिलाडियों का फॉर्म सवालों के घेरे में था वह भी दूर हो गया। वही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के विरुद्ध भारत का दबदबा:

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार भीड़ चुके हैं। पाकिस्तान की टीम को हर बार मूंह की खानी पड़ी है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज और फिर फाइनल मिलाकर दो बार धूल चटाई थी। वहीं 2012 के वर्ल्डकप मे विराट कोहली के 78 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। थ ही 2014 और 2016 में भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ल्ड कप में भारत आज पाकिस्तान के खिलाफ अपने 5-0 के रिकॉर्ड को 6-0 करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11:

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11-

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा/ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर।

पाकिस्तान की संभावित प्‍लेइंग 11:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली/हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

 

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर सुहागन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, बन रहा है बेहद शुभ संयोग

यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More