पोस्टर युवाओं को फिल्म से जोड़ने में मदद करते हैं : वरुण
मर्चिग आंट्स एडवर्टिजिंग के सह-संस्थापक राजीव चूड़ासमा का मानना है कि अभिनेता वरुण धवन जानते हैं कि प्रशंसक क्या चाहते हैं और वह उसी दिशा में काम करते हैं। चूड़ासमा फिल्मकार डेविड धवन के साथ ‘चश्मे बद्दूर’ में काम कर चुके हैं।
फिल्म को कैसे और किस दिशा में आगे ले जाना है
वरुण के साथ उन्हें ‘ढिशूम’ में काम करने का मौका मिला। वरुण और चूड़ासमा ने आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पोस्टर तैयार किया है।वरुण के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर चूड़ासमा ने कहा, “वरुण धवन जानते हैं कि उनके प्रशंसक क्या चाहते हैं और वह उसी दिशा में काम करते हैं। वह जानते हैं कि फिल्म को कैसे और किस दिशा में आगे ले जाना है।”
read more : ‘तीन तलाक’ से आजादी ? फैसला आज
धूम्रपान की आदतों से किसी को आंका नहीं जा सकता है
उन्होंने कहा, “वरुण सिर्फ बातें नहीं करते। वह सुनते, समझते और फिर आगे बढ़ते हैं। उनके साथ बातचीत के दो अलग तरीके हैं और वह इसी से अच्छा काम करते हैं। उनके साथ काम करना आनंददायक था।”फिल्म का एक पोस्टर ब्रिटिश ध्वज से प्रेरित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कहा कि बतौर अभिनेता आप अगर एक किरदार निभाते हैं तो इसका आशय यह नहीं होता है कि मैं वही शख्स हूं। मैं जानता हूं कि यहां बहुत युवा हैं इसलिए स्वस्थ रहें, धूम्रपान न करें। अभिनेता का हालांकि मानना है कि धूम्रपान की आदतों से किसी को आंका नहीं जा सकता है।
तेलुगू फिल्म ‘कांदीरीगा’ की हिन्दी रीमेक है
वरुण ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर कहा कि युवा हो रहे किशोर परिपक्व व्यवहार करें। आप लोग जानते हैं कि यह सच्चाई नहीं है। और यह भी कहूंगा कि जो धूम्रपान करते हैं वो बुरे इंसान नहीं होते हैं। वरुण पिता डेविड धवन निर्देशित ‘मैं तेरा हीरो’ में दिखेंगे। यह तेलुगू फिल्म ‘कांदीरीगा’ की हिन्दी रीमेक है
जुड़वा 2′ 29 सितंबर को रिलीज होगी
वरुण ने कहा, मार्चिग आंट्स राजीव की अगुवाई वाली एक अद्भुत टीम है, वह हमेशा नए विचारों के साथ आते हैं। ‘जुड़वा 2′ का पोस्टर नया और ताजा दृष्टिकोण लिए हुए है। ऐसे पोस्टर युवाओं को फिल्म से जोड़ने में मदद करते हैं।”जुड़वा 2’ 29 सितंबर को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)