अरुण बाली का निधन, आज ही र‍िलीज हुई उनकी फ‍िल्‍म ‘गुडबाय’, जानिए उनके बारे में

0

मशहूर एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया है. वे 79 वर्ष के थे. अरुण बाली बीते कई दिनों से न्यूरो संबंधी बीमारी से परेशान थे. कुछ महीने पहले ही वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. अरुण की आखिरी फिल्म ‘गुडबाय’ आज ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के ससुर का किरदार निभाया है.

Arun Bali Passed Away
Arun Bali Passed Away

अरुण बाली के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी आत्मा की शांति के लिए पोस्ट कर रहे हैं. बता दें अरुण बाली ने 3 इडियट्स, पीके, रेडी, बर्फी, ओह माय गॉड, केदारनाथ, जमीन, सौगंध, जेंटलमैन, खलानयक और पानीपत जैसी तमाम फिल्मों में काम किया था.

जानिए अरुण बाली के बारे में…

अरुण बाली का जन्म 23 दिसंबर, 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उन्होंने कई फिल्में और टीवी शोज किए. जिसमें हिंदी, तेलुगू और पंजाबी फ़िल्में शामिल हैं. अरुण बाली ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया. उनके अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर बस गए. अरुण बाली ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ से किया था. यह फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी.

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अरुण बाली ने कई टीवी शोज में काम किया. उन्होंने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में टीवी शो ‘दूसरा केवल’ किया था. इसके बाद वो ‘फिर वही तलाश’ शो में भी नजर आए थे. पॉपुलर टीवी शो ‘नीम का पेड़’ में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. साल 1991 में सीरियल ‘चाणक्या’ में किंग पोरस की भूमिका अदा की थी. दूरदर्शन के बेहद ही पॉपुलर शो ‘स्वामिमान’ में उन्होंने कुंवर सिंह का किरदार निभाया था.

साल 2000 में उन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल ऑफर हुआ. इस में उन्होंने हर्षवर्धन वाधवा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘आहट’, ‘शक्तिमान’, ;मायका’, ‘देख भाई देख’, और ‘जय गणेश’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More