चारा घोटाला : लालू व जगन्नाथ सीबीआई अदालत में पेश
बिहार (Bihar) के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा चारा घोटाला मामले में गुरुवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। लालू प्रसाद देवघर, दुमका और दोरांडा (रांची) कोषागार से अवैध धन की निकासी से जुड़े तीन मामलों जबकि मिश्रा दो मामलों में पेश हुए।
इस मामले में अगली सुनवाई 29 व 30 जून और पहली जुलाई को होगी। इस महीने अदालत में यह इनकी तीसरी पेशी है।
मई में सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में आरोपी को अलग-अलग मामलों में पेश होने के लिए कहा था।
Also read : अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, 5 मरीजों ने तोड़ा दम
इसके बाद सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा को समन जारी किया था।
इससे पहले लालू को चारा घोटाले से संबंधित पांच मामलों में से एक में दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।
900 करोड़ रुपयों का यह घोटाला लालू प्रसाद के बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)