MBBS डिग्री धारकों के लिए सशस्त्र सेना ने निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
सैन्य चिकित्सा सेवा में शॉर्ट सर्विस कमिशन ने चिकित्सा अधिकारी के 650 पदों पर भर्ती हुई है। जिन युवा लोगों ने अपनी फाइनल एमबीबीएस परीक्षा (भाग एक और दो) केवल पहले और दूसरे प्रयास में पास की हो और अपनी इंटर्नशिप को 31 अगस्त 2023 तक पूरा कर लिया हो और कभी भी पीजी डिग्री प्राप्त नहीं की हो, नीट पीजी में फिर से बैठने की जरूरत नहीं है।
उनके नीट पीजी मार्क्स को शामिल किया जाएगा। फाइनल एमबीबीएस परीक्षा को एक या दो बार से अधिक प्रयास में पास करने वाले आवेदकों को इस पद के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। NMC Act 2019 में निर्धारित चिकित्सा योग्यता का ध्यान रखें। आवेदक को एमसीआई, एनएमसी या राज्य चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। राज चिकित्सा परिषद, एमसीआई, एनबीई या एनएमसी से पीजी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
ALSO READ : PGCIL में बड़ी संख्या में निकाली पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन…
– 685 रिक्त पदों में 585 पुरुष और 65 महिलाएं हैं।
– 31 दिसंबर 2023 को अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए; पीजी डिग्री धारक के लिए 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों का चयन उनके नीट पीजी अंकों पर किया जाएगा। परीक्षार्थियों की नीट पीजी में मिलने वाले अंकों को 200 अंकों के समानुपाती रूप में प्रवर्तित किया जाएगा। पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग सूची मिलेगी।
– इंटरव्यू दिल्ली में किया जाएगा।
– खर्च: २०० रुपये
– अभ्यर्थी amcsscentry.gov.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी पा सकते हैं।
– नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।