गणेश चतुर्थी मेरा पसंदीदा त्योहार : अर्जुन
अभिनेता अर्जुन रामपाल को गणेश चतुर्थी के रंगीन उत्सव और त्यौहार के समय सजे हुए पंडालों ने हमेशा आकर्षित किया है। उन्होंने यह बात फिल्म ‘डैडी’ के प्रमोशन के दौरान कही। त्यौहार के दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे अर्जुन ने यहां रेडियो सिटी के स्टूडियो में दिए अपने बयान में कहा, “गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है। इस रंगीन त्योहार के दौरान लगाए जाने वाले पंडालों ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है।”
read more : मुम्बई की ‘स्पीड’ में लगा ‘ब्रेक’, बारिश का कहर जारी
बप्पा आएंगे गाड़ी लाएंगे’ की भी सराहना
अर्जुन ने रेडियो द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘बप्पा आएंगे गाड़ी लाएंगे’ की भी सराहना की। इस अभियान का भव्य समापन 3 सितंबर को होगा।अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि यह नेटवर्क त्यौहार के उत्साह को नए स्तर पर ले गया है और एक नई कार प्रतिभागियों के उत्साह को और भी बढ़ाएगी। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।”
read more : गांव की ‘प्रधान बिटिया’ ने बनवा दिये 52 घरों में ‘शौचालय’
डैडी’ में अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित
अर्जुन फिल्म ‘डैडी’ में अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। वह फिल्म में माफिया अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दक्षिण की अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश को उनकी पत्नी आशा गवली की भूमिका में नजर आएंगी।
8 सितंबर को होगी रिलीज
यह एक अपराध आधारित फिल्म है, जो अरुण गवली की सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी।कुंडलिनी एंटरटेंमेंट द्वारा प्रदर्शित फिल्म ‘डैडी’ में निशिकांत कामत, आनंद इंग्ले, श्रीकांत यादव, विजय सनप और अभिमन्यु अरुण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)