मुम्बई की ‘स्पीड’ में लगा ‘ब्रेक’, बारिश का कहर जारी

0

मुम्बई  को रफ्तार वाला शहर कहा जाता है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने मुम्बई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मुंबई में जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने रेल, सड़क और हवाई सेवा को बाधित कर दिया। घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये और शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं।

घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है

ज्वार (हाई टाइड) के साथ बारिश ने लोगों की दिक्क्तें और बढ़ा दी हैं जिससे पानी की समुद्र में प्राकृतिक तरीके से निकासी नहीं हो पा रही। मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि मुंबई में केवल तीन घंटे में 65 मिलीमीटर तेज बारिश हो गई। लोअर परेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। इलाकों में कई घंटे से घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है।

read more :  गांव की ‘प्रधान बिटिया’ ने बनवा दिये 52 घरों में ‘शौचालय’

ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रुक गयी हैं

लोकल ट्रेन की रफ्तार भी थम सी गयी है और तीनों उपनगरीय रेलवे लाइनों सेंट्रल, नॉर्थ तथा हार्बर पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रुक गयी हैं। कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर गया है। कई घंटे बाद भी पानी का स्तर कम होने के आसार नहीं दिख रहे। बारिश थमने का इंतजार कर रहे परेशान यात्रियों को बीच रास्ते में रुकी हुई ट्रेनों से कूदते और पटरियों के सहारे पैदल चलकर जाते हुए देखा गया।

मुम्बई पुलिस ने जारी किये आपातकालीन नंबर

मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण रास्तों में फंस गये लोगों से पुलिस का आपातकालीन नंबर या 100 नंबर मिलाने को या पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर सहायता मांगने को कहा है। सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और संकटग्रस्त लोगों की मदद कर रहे हैं।

कई मकान ढहे, कई की मौत

जानकारी के मुताबिक उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित कुल पांच की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मुख्य नियंत्रण कक्ष से सायन थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मध्य मुंबई के सायन अस्पताल के पास फंसी हुई तीन स्कूल बसों को निकालने में मदद की जाए। परेल जैसे निचले इलाकों में सैकड़ों मुसाफिर पानी में फंसे रहे। पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे, सायन-पनवेल राजमार्ग और एलबीएस मार्ग समेत महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहन धीरे धीरे रेंग रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More