कोविड-19 राहत कोष में योगदान देने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के लिए फंड जुटाने के लिए वर्चुअल डेट पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। Arjun Kapoor virtual date
इस बारे में अभिनेता ने कहा, ‘हमारे देश में ऐसे लोगों का एक वर्ग है, जो इस संकट के दौरान अपनी आजीविका खो चुके हैं और उन्हें अपने और अपने परिवारों को पालने के लिए मदद की बहुत जरूरत है। मैं दिहाड़ी मजदूरों की बात कर रहा हूं, जैसे- आपके पसंदीदा चाट वाले भईया, भवन-निर्माण श्रमिक, कुली, धोबी, रिक्शा चालक और कई अन्य लोग। लॉकडाउन का मतलब है कि वे बाहर नहीं जा सकते हैं और अपनी जीविका के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं।’
Arjun Kapoor virtual date : केवल 5 लोगों को मिलेगा मौका-
https://www.instagram.com/p/B-m1rrWJ49I/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अभिनेता के साथ वर्चुअल डेट पर जाने का मौका पांच लोगों को मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए आगे आने वाले लोगों का विशेष धन्यवाद। मैं 11 अप्रैल को 5 विजेताओं के साथ मीटिंग और बातचीत करूंगा और उसी रात हम सभी एक वीडियो चैट करेंगे। मैं आपको जानने की कोशिश करुंगा, आपके साथ मस्ती मजाक करुंगा, आपके साथ भोजन करुंगा। आइए एक साथ मिलकर गंभीर जरूरतमंदों की मदद करें।’
अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर ऑनलाइन फंडिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिए फंड जुटा रहे है।
यह भी पढ़ें: जानें, अर्जुन कब करेंगे शादी
यह भी पढ़ें: 11 साल बड़ी मलाइका संग रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए अर्जुन कपूर