जानें, अर्जुन कब करेंगे शादी
अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ की रिलीज की तैयारी कर रहे दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने फिल्म की विषय वस्तु शादी पर आधारित इसलिए रखी, क्योंकि वह चाहते हैं कि अर्जुन कपूर शादी कर लें और वह पूरी कोशिश करेंगे कि परिवार में उनकी (अर्जुन) शादी सबसे पहले हो। यहां गायन आधारित रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में शामिल हुए अनिल ने कहा, “हमने जानबूझ कर फिल्म की विषय वस्तु शादी पर आधारित रखी है, क्योंकि हम चाहते हैं कि अर्जुन शादी कर लें और अब वह परिवार में ऐसे शख्स हैं जिनकी शादी पहले होगी। कम से कम हम कोशिश तो जरूर करेंगे।”
इस पर अर्जुन ने (‘मुबारकां’ के संदर्भ में) कहा, “हां, जरूर! 28 जुलाई को मेरी शादी है। आप सभी मेरी शादी में शामिल होने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघर जा सकते हैं, जो दो बार दो अलग-अलग लड़कियों से हो रही है, इसलिए जाएं और देखें कि किसकी किसके साथ शादी हो रही है।”
चाचा-भतीजे (अनिल-अर्जुन) की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है।
फिल्म की रिलीज को लेकर घबराहट और रोमांच के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, “फिलहाल मैं इस स्थिति का भरपूर लुत्फ ले रहा हूं, क्योंकि मैं आप मीडिया वालों के साथ ही उनके (अनिल) साथ समय बिताना जारी रख सकूंगा, जो कुछ ऐसा है जो हमेशा मेरी यादों में बसा रहेगा और मैं जीवनभर इन यागदार पलों को संजो कर रखूंगा।”
Also read : इजरायल दौरे पर मोदी, दोनों देशों में हुए ये समझौते
फिल्म के बारे में अनिल ने कहा कि ‘मुबारकां’ एक पारिवारिक फिल्म है। अर्जुन, इलियाना और अथिया कुछ पागलपन जैसी हरकतें करते हैं। लोगों को फिल्म पसंद आएगी।
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘मुबारकां’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)