APJ Abdul Kalaam : क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से क्या है नाता?…

15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था कलाम का जन्म

0

नई दिल्ली: आज देशभर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति APJ ABDUL KALAM के जन्मदिन पर स्टूडेंट्स डे मनाया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके न रहने के बाद भी सभी लोग उनको उनके कामों के द्वारा उन्‍हें जानते या पहचानते हैं. उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए कई टिप्स दिए थे और कहा था कि, जीवन में सफल होने और नतीजे प्राप्त करने के लिए, आपको तीन शक्तिशाली शक्तियों – इच्छा, विश्वास और अपेक्षा को समझना और महारत हासिल करना होगा.

छात्रों के लिए लगाया पूरा जीवन…

बता दें कि, APJ अब्दुल कलाम ने अपने पूरे जीवन में छात्रों को प्रेरित और मार्गदर्शन करने के लिए समर्पित कर दिया, और शिक्षण और सीखने के लिए उनके जुनून ने भारत पर गहरा प्रभाव छोड़ा. वह अपनी विनम्रता, युवा पीढ़ी की क्षमता में विश्वास और विज्ञान और शिक्षा को राष्ट्रीय विकास के मार्ग के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए जाने जाते थे.

तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था जन्म…

बता दें कि, डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम के पंबन द्वीप पर एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था. पंबन द्वीप तब मद्रास प्रेसीडेंसी में था और अब तमिलनाडु में है. हालांकि डॉ. कलाम के समय स्कूल औसत ग्रेड के थे, वे हमेशा एक उज्ज्वल और मेहनती छात्र थे, जिनमें सीखने की तीव्र इच्छा थी. उन्होंने अपना अधिकांश समय पढ़ाई, विशेषकर गणित पर बिताया.

पद्म भूषण और पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित…

डॉ. अब्दुल कलाम को 1981 में पद्मभूषण और 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं कलाम को ISRO और DRDO में सहयोग के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. प्रसिद्ध वैज्ञानिक और शिक्षक का 2015 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), शिलांग में एक भाषण देते समय कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था.

ALSO READ: चुनाव आयोग कठपुतली है, चुनाव तारीखों के ऐलान पर JMM का आरोप

विश्व छात्र दिवस मनाने की शुरुआत…

बता दें कि, विश्व छात्र दिवस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. यह संयुक्त राष्ट्र था जिसने डॉ. कलाम के जन्मदिन 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाने के लिए मंजूरी दी.

ALSO READ: खाद्य पदार्थों में थूक मिलाने के मामले में योगी सरकार सख्त, प्रदेश में लाएगी दो अध्यादेश…

विश्व छात्र दिवस 2024 की थीम…

विश्व छात्र दिवस को हर साल किसी विशेष थीम के तहत मनाया जाता है. साल 2024 में इस दिवस की थीम ‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’ है. इसका उद्देश्य शिक्षा को केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर, छात्रों के समग्र विकास पर जोर देना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More