तनुश्री दत्ता के अलावा बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां भी हो चुकी हैं शारीरिक शोषण का शिकार

0

कहते हैं कि, फिल्मी सितारों की ज़िंदगी एक खुली किताब की तरह होती है क्योंकि हर दिन उन्हें नए किस्से सुनने को मिलते हैं. पर क्या आपने कभी उन कलाकारों के बारे में सुना है जिन्हें शारीरिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है, चाहे यह उनके प्रेमी , किसी व्यक्ति या फिल्म जगत के किसी इंसान द्वारा किया गया हो? हम आज आपसे उन्हीं अभिनेत्रियों की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दर्दनाक अनुभवों को साझा करने जा रहे हैं, जिसका दर्द उन्होने कभी न कभी, किसी न किसी जगह पर खुलासा किया है…..

रेखा


अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही है, इन्हीं में से एक कहानी है लावारिस फिल्म की शूटिंग के दौरान की, बताया जाता है कि, फिल्म में एक ईरानी डांसर भी काम कर रही थी, जिसके बारे में रेखा ने सुना कि, अमिताभ उसके साथ अफेयर में है. यह देखते ही रेखा ने सेट पर जाकर अमिताभ से प्रश्न पूछे तो, अमिताभ रेखा की बातें सुनकर भड़क गये और उन्हें खुलेआम कई थप्पड़ मार दिए. इसके बाद रेखा ने एक्टर का व्यवहार देखकर उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया.

ऐश्वर्या राय


सलमान खान के साथ उनके रिलेशनशिप के दौरान ऐश्वर्या राय ने मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया था. सलमान खान के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा का विषय रहा है.

सुष्मिता सेन


सुष्मिता सेन को छेड़छाड़ करने वाला लड़का पंद्रह साल का था. उस लड़के ने अवार्ड फंक्शन में एक्ट्रेस का शरीर गलत इरादे से छुने का प्रयास किया था. इस घटना के समय पहले तो अभिनेत्री हैरान हुई और फिर उसने लड़के को सख्त लहजे में समझाया .

सोनम कपूर


इंटरव्यू में सोनम कपूर ने बताया कि दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाते समय एक व्यक्ति ने उनकी ब्रेस्ट पर हाथ रख दिया था, इस घटना के बाद एक्ट्रेस बहुत डर गईं.

कंगना रनौत


हाल ही में बॉलीवुड में कंगना रनौत का करियर उथल-पुथल से भरा हुआ है और इसी बीच एक व्यक्ति ने उनका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की थी. सेल्फ डिफेंस में, अभिनेत्री ने उस व्यक्ति को सैंडल से बुरी तरह मारा और इसके जवाब में अभिनेत्री को भी थप्पड़ खाना पड़ा था.

करिश्मा कपूर


करिश्मा कपूर ने अपने पूर्वपति संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे कि, उनके पूर्व पति ने उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने पर दबाव डाला और मना करने पर मारपीट तक की थी.

ज़ीनत अमान


ज़ीनत अमान की निजी ज़िंदगी में बहुत से संघर्ष से भरी हुई रही है, मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि, ज़ीनत एक बार संजय खान की पहली पत्नी और बच्चों के साथ एक पार्टी में पहुंची थी. इस समय एक्टर ने जीनत के साथ मारपीट की थी, इसका नतीजा यह हुआ की उनकी आंखे खराब हो गयी थीं.

रति अग्निहोत्री


80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रति ने भी मैरिड लाइफ में कई परेशानियों का सामना किया. उन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ अनिल विरवानी से शादी कर ली, लेकिन यह रिश्ता उन्हें बहुत अच्छा नहीं लगा. अनिल का एक्ट्रेस से मारपीट तलाक का कारण बन गया.

रश्मि देसाई


रश्मि ने स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन छह साल तक दुर्व्यवहार सहने के बाद उन्होंने विवाह करने का कठिन निर्णय लिया. इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसके बारे में बताया था.

Also Read: एक्ट्रेस पर चढ़ा Eggs Freeze कराने का खुमार, प्रियंका के बाद ये अभिनेत्री कराएगी…..

श्वेता तिवारी


श्वेता तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी खराब रही थी, उनकी शादी राजा चौधरी हुई थी और फिर तलाक के बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की है. लेकिन राजा के साथ संबंध में उन्हें काफी हिंसा का सामना करना पड़ा.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More