प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संरक्षक शिवपाल (Shivpal) यादव ने 9 दिसंबर को जनाक्रोश रैली के जरिए हुंकार भरेंगे। इस रैली में उन्हें मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और समाजसेविका अपर्णा यादव का साथ मिल सकता है।
आपको बता दें कि चाचा शिवपाल यादव के बुलावे पर प्रगतिशील समाजपार्टी के कार्यक्रम में अपने ससुर के साथ मंच सांझा करती नजर आईं थी।
मुलायम फिरोजाबाद में अखिलेश के साथ
शुक्रवार को मुलालम सिंह यादव अखिलेश यादव के साथ मंच सांझा करते नजर आएं थे। अब फिरोजाबाद के मंच से अक्षय यादव को फिर जिताने का ऐलान कर मुलायम ने पालेबंदी बिलकुल साफ कर दी है। मुलायम का यह ऐलान इसलिए भी अहम है कि फिरोजाबाद से शिवपाल यादव भी अपने लिए लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रहे हैं।
अपर्णा ने शिवपाल के साथ मंच साझा किया था
इसी के साथ कयास लगाए जाने लगे थे कि यादव परिवार की छोटी बहू और अपर्णा यादव अखिलेश के साथ नहीं बल्कि चाचा शिवपाल के साथ उनकी पार्टी में शमिल हो सकती हैं। अक्सर देखा भी गया है कि छोटी बहू सावर्जनिक कार्यक्रमों में चाचा शिवपाल यादव की तारीफ करती नजर आईं थी। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपर्णा ने शिवपाल के साथ मंच साझा किया था।
चाचा चाहेंगे तो वह उनकी पार्टी जॉइन कर लेंगी
मंच पर ही शिवपाल के पैर छूकर अपर्णा ने आशीर्वाद लिया था। अपर्णा ने कहा था कि मैं चाचा का बेहद सम्मान करती हूं। नेताजी के बाद मैंने सबसे ज्यादा शिवपाल चाचा को ही माना है।अपर्णा ने यह भी कहा कि अगर उनके चाचा चाहेंगे तो वह उनकी पार्टी जॉइन कर लेंगी।
परिवार में वह ससुर मुलायम सिंह यादव के बाद सबसे ज्यादा सम्मान चाचा शिवपाल यादव का करती हैं। अपर्णा को टिकट देने के लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं थे वैसे भी शिवपाल यादव का सॉफ्ट कॉर्नर अपर्णा के साथ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में जब अपर्णा को टिकट देने के लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं थे तो शिवपाल यादव ने ही एड़ी-चोटी का जोर लगाकर अपर्णा को टिकट दिलवाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)