कई गुना बढ़ जाएगी सेना की ताकत, बेड़े में आया अपाचे हेलिकॉप्टर
भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकॉप्टर मिल गया है। भारत ने अमेरिका के साथ 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
इससे पहले इसका पहला बैच मार्च में मिलने की बात कही गई थी। इस हेलीकॉप्टर से भारतीय सेना की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी।
वायुसेना के जंगी बेडे़ को एक और बड़ी ताकत मिली है। पहला अपाचे गार्डियन हेलीकाप्टर अमेरिका स्थित एरिजोना के बोइंग उत्पादन सुविधा केंद्र से हासिल किया गया है।
भारत ने अमेरिका के साथ 22 हेलीकॉप्टर के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया था जिसका पहला बेड़ा इस साल के जुलाई में आने की उम्मीद है।
आधुनिकीकरण को भी रफ्तार देगा अपाचे-
भारतीय सेना में शामिल होने वाला नया जंगी हेलीकॉप्टर अपाचे अनूठी और अपार युद्धक क्षमताओं से लैस है।
अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की रक्षात्मक क्षमता तो बढ़ाएगा ही इससे सेना को जमीन पर मौजूद खतरों से लड़ने में भी मदद मिलेगी। अपाचे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण को भी रफ्तार देगा।
इसकी अधिकतम रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे रडार पर पकड़ना बेहद मुश्किल होगा।
इसी साल फरवरी में अमेरिका एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना को मिली नई ताकत, नाम है ‘चिनूक’
यह भी पढ़ें: …तो इसलिए अभिनंदन को हाथ भी नहीं लगा सका पाकिस्तान