CWG 2018 : 15 साल के अनीश ने जीता स्वर्ण पदक

0

गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज नौवां दिन है। दिन की शुरूआत भारत के लिए गोल्ड मेडल से शुरू हुई। बता दें कि 15 साल के अनीश भानवाला(Anish Bhanwala) ने 25 मीटर रेपिड पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है। वहीं भारतीय एथलीट्स दिन की शुरुआत से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहलवानी, टेबल टेनिस (टीटी) और निशानेबाजी में हुए इवेंट्स में देश के एथलीट्स ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। 50 मीटर राइफल इवेंट में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड जीता है, जबकि अंजुम मुद्गिल देश के लिए सिल्वर मेडल लाई हैं।

अबतक भारत की झोली में 16 स्वर्ण पदक

तेजस्विनी की इस जीत के साथ भारत के पास 16 स्वर्ण पदक हो गए हैं। रेसलिंग में देश के बजरंग पुनिया ने नाइजीरिया के अमास डेनियल को मात देते हुए 65किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, 57 किलो की फ्री स्टाइल कुश्ती में पूजा ढांडा ने अपना मुकाबला जीता है।

Also Read : CWG 2018 : राहुल अवारे ने कुश्ती में जीता गोल्ड

भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह

वहीं, टीटी पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी ने एंट्री ली है। पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा पहुंच गए हैं, गेम्स में इससे पहले रेसलिंग, बॉक्सिंग और बैडमिंटन में भारत के एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना जलवा दिखाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More