‘सही पकड़े हैं’, एक बार फिर आ रही हैं ‘अंगूरी भाभी’
ऐसे बहुत ही कम किरदार होते हैं, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं। उनमें से ही एक किरदार अंगूरी भाभी का है, जिसके रूप में टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की छवि हमेशा बनी रहेगी। वैसे फिलहाल तो आप ‘अंगूरी भाभी’ को मिस करना बंद कीजिए, क्योंकि जल्द ही उनकी वापसी होने जा रही है। वो भी ‘भाभी’ के रूप में ही।
‘भाभी जी’ की वापसी
जी हां, कई महीनों तक दर्शकों से दूर रहने के बाद एक बार फिर हम सब की चुलबुली ‘भाभी जी’ की वापसी हो रही है। हालांकि शिल्पा शिंदे किसी सीरियल में नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज में ‘भाभी’ के किरदार में नजर आएंगी। यह वेब सीरीज अधिकारी ब्रदर्स का होगा और यह सब टीवी के यू-ट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा। हालांकि इसके अलावा इस बारे में कुछ और जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
शोषण का लगाया था आरोप
गौर हो कि कुछ महीनों पहले ही शिल्पा शिंदे ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के निर्माता तथा प्रोड्यूसर पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। विवाद बढ़ने पर शिल्पा बीच में ही शो छोड़कर चली गईं थी, जिससे चैनल को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
इसके बाद एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला और मामला सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन तक पहुंच गया।
शुभांगी आत्रे पर कॉपी का आरोप
‘&TV’ छोड़ने के बाद शिल्पा के कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने की खबरें आईं थी। लेकिन, पुराने विवाद तथा कानूनी अड़चनों की वजह से उन्हें यह प्रोग्राम छोड़ना पड़ा। फिलहाल शिल्पा की जगह इस सीरियल में शुभांगी आत्रे अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं, मगर अधिकांश की राय है कि वो शिल्पा की कॉपी ही कर रही हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।