कुबेर से कम नहीं है ये इंस्पेक्टर, हुआ खुलासा

0

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने इलाहाबाद में तैनात आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर के लखनऊ समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है।

दरअसल इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय द्वारा पिछले दस वर्षों के दौरान आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर सीबीआई ने 24 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद की गई छापेमारी में विभिन्न शहरों में पांडेय की लाखों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

जानकारी जुटानी शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट के पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र वत्स ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, गोंडा और इलाहाबाद में आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय के पास आय से कहीं अधिक की संपत्ति मौजूद होने की शिकायत आई थी। इसके बाद सीबीआई ने संजय की संपत्ति के बारे में जब जानकारी जुटानी शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 63, 407 रुपये जमा हैं

छापेमारी में इंस्पेक्टर के नाम से लखनऊ के गोमतीनगर के विशालखंड में 45 लाख रुपये कीमत का एक भूखंड है। इसके अलावा पांडे के नाम से भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 63, 407 रुपये जमा हैं। गोंडा में राम लगन पांडेय के नाम से खुले खाते में 4, 53, 866 रुपये, इसी नाम से गोमतीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 2, 04, 355 रुपये, गोंडा बालपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के खाते में 3, 90, 000 रुपये, गोमतीनगर में भारतीय स्टेट बैंक में नीतू पांडेय के खाते में 29, 989 रुपये के अलावा 14 लाख रुपये कीमत की होंडा सिटी कार की जानकारी सामने आईसीबीआई के मुताबिक इंस्पेक्टर से बरामद रकम, जमीन व कार की कुल कीमत 70, 41, 617 रुपये है. जिसे उसने वर्ष 2007 से 2017 की अवधि में अर्जित किए। इसके अलावा इंस्पेक्टर ने 73, 23, 336 रुपए का निवेश भी किया है।

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने दिल्ली, इलाहाबाद, गोंडा व लखनऊ में कुल पांच ठिकानों पर छापामारी कर आरोपी इंस्पेक्टर की चल-अचल संपत्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए.पूछताछ में इंस्पेक्टर ने इस रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब न दिए जा सकने की वजह से सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More