कर्नाटक के तुमकुर में कांग्रेस की रैली में तेजाब से हमला करने का मामला सामना आया है। एसिड अटैक में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को कड़ा झटका लगा है। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। बीजेपी को पराजय का सामना करना पड़ा है। बता दें कि नगर निकाय के चुनाव में तुमकुर को छोड़कर कांग्रेस ने दूसरे कस्बों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
जीत के बाद कांग्रेस समर्थकताओं में खुशी की लहर
बताया जा रहा है कि राज्य भर में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कांग्रेस समर्थक अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। लेकिन उसी वक्त किसी ने तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। लेकिन पुलिस की पहली प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की है।
Also Read : अखिलेश के बांटे गए लैपटॉप में लगेगी योगी, मोदी और अटल की फोटो
अभी तक की जानकारी के मुताबिक 2267 सीटों में से कांग्रेस ने 846, जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी को 788 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
निर्दलीयों ने 277 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी शिमोगा के साथ साथ मैसूर और शिमोगा में तुमकुर नगर निगमों में आगे है। इसके बावजूद नगरपालिकाओं, वार्डों और नगर पंचायतों में पिछड़ गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)