मनोरंजन जगत के बादशाह कहे जाने वाले बेहद उम्दा कलाकार अमिताभ बच्चन अपने कलाकारी के वजह से दर्शकों के बीच आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना कि 70 के दशक में थे। उनसे जुड़ी सभी छोटी- बड़ी खबरें चर्चा में बनी रहती हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे हाल ही में अपनी सैलरी को लेकर खबरों में आए थे। दरअसल हाल ही में बिग बी के बॉडी गार्ड जितेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे थे। जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी सालाना सैलरी 1.5 करोड़ रुपए है। इस खबर के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने हेडकांस्टेबल जितेंद्र शिंदे का तबादला कर दिया है। और जितेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई।
साल 2015 से कर रहे हैं बिग बी की सुरक्षा:
आपको बता दें कि जितेंद्र साल 2015 से बिग बी की सुरक्षा कर रहें हैं। जितेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम हो या किसी फिल्म का सेट हर वक्त बिग बी के साथ परछाई की तरह रहते हैं। जितेंद्र सालों से अमिताभ बच्चन के अंगरक्षक हैं। खबरों के अनुसार बिग बी अपने अंगरक्षक को सलाना 1.50 करोड़ रुपये सैलरी देते थे। कॉन्स्टेबल जितेंद्र शिंदे को मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट से अटैच कर दिया गया है।
विभागीय जांच:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे ने इस बात से साफ इनकार किया है कि अमिताभ बच्चन उन्हें 1.5 करोड़ रुपये देते हैं। उनका कहना है कि उनकी पत्नी सिक्योरिटी एजेंसी चलाती हैं। सिक्योरिटी एसेंजी के जरिए वे कई सेलेब्स को भी सुरक्षा मुहैया करवाते हैं। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि शिंदे की ये कमाई कहां से हो रही है।
तबादला:
हालाँकि, पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले का कहना है कि एक पुलिस वाले को पांच साल से ज्यादा समय तक एक स्थान पर तैनात नहीं किया जा सकता है। जितेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ 2015 से काम कर रहा है। इसी नियम के अनुसार शिंदे का तबादला डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘जातिगत जनगणना’ क्या है? इससे फायदा होगा या नुकसान! जानिए सब कुछ
यह भी पढ़ें: भारत के महान जासूस व RAW के पहले निदेशक ‘चेल्लम सर’ की कहानी, वाराणसी से था गहरा नाता