बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। सदी के महानायक बिग बी के जन्मदिवस के मौके पर देश ही नहीं दुनियाभर से शुभकामना संदेश आ रहे है।
दमदार फिल्मों और बेमिसाल अदाकारी की बदौलत आज अमिताभ बच्चन का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। बिग बी आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
यूपी वाले हैं बिग बी-
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन काफी मशहूर कवि थे।
अमिताभ बच्चन दमदार अदाकारी और उनकी डायलॉग डिलीवरी ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। उनकी फिल्मे के कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।
कई राष्ट्रीय पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित-
अपने शानदार करियर में उन्होंने कई पुरस्कार जीते जिसमें दादा साहब फाल्के पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार और 15 फिल्मफेयर अवार्ड्स शामिल है।
भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्म श्री से सम्मानित किया है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोहरत के साथ-साथ अकूत दौलत भी कमाई। और ये सिलसिला अब तक जारी है।
हर फिल्म के लिए लेते हैं 20 करोड़ रुपए-
उनके संपत्ति की बात करें तो एक वेबसाइट के अनुसार, उनके पास कुल 2800 करोड़ की संपत्ति है। वो एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए लेते हैं।
बिग बी की हिट फिल्मों की लिस्ट-
अमिताभ बच्चन ने कई बेहतरीन और सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. उन्होने सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके-चुपके, दीवार, शोले, कभी-कभी, अमर-अकबर एंथनी, मुकद्दर का सिकंदर, डॉन, त्रिशूल, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पर सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, मोहब्बतें, निशब्द, बंटी और बबली, चीनी कम, पा, ब्लैक, पीकू, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।
यह भी पढ़ें: हम क्या से क्या होते जा रहे हैं?
यह भी पढ़ें: गैंगरेप मामले में PM ने तोड़ी चुप्पी, BJP मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]