उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बेखौफ बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक वारादातों को अंजाम दे रहे हैं।
अमेठी में कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में शनिवार रात को सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन आमान उल्ला की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।
आमान उल्ला के पुत्र इब्राहिम ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे। रात को कुछ बदमाश घर आये और पिता एवं मां को रस्सी से बांध दिया तथा पिता आमान उल्ला के सिर पर लाठी-डंडो से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।
इस हमले में आमान उल्ला की पत्नी अमीना बुरी तरह से घायल हो गईं। आमान उल्ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पैदल फरार हुए बदमाश
यह भी पढ़ें: झारखंड : डायन के संदेह में 4 लोगों की गला काटकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)