ट्वीटर विवाद पर ज्योतिरादित्य का जवाब | Hindi Podcast

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ Journalistcafe.com पर।

 

स्टोरी 1-सीमा विवाद पर भारत-चीन के बीच नहीं बनी बात !

 

पूर्वी लद्दाख में करीब एक महीने से बॉर्डर पर जारी गतिरोध के समाधान के लिए भारत और चीनी सेना के बीच शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाला से कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिला कमांडर कर रहे थे। यह बातचीत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ माल्डो सीमा कर्मी बैठक स्थल पर हुई। बातचीत के बारे में कोई खास विवरण दिए बिना, भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ”भारत और चीन के अधिकारी भारत-चीन सीमावर्ती इलाकों में बने वर्तमान हालात के मद्देनजर स्थापित सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों के जरिए एक-दूसरे के लगातार संपर्क में बने हुए हैं।” सूत्रों ने कहा कि दोनों सेनाओं में स्थानीय कमांडरों के स्तर पर 12 दौर की बातचीत तथा मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच 3 दौर की बातचीत के बाद कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत हुई।

 

स्टोरी 2–ट्वीटर विवाद पर ज्योतिरादित्य का जवाब

 

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी हटाए जाने के दावों को लेकर उन्होंने जवाब दे देिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर इस चर्चा पर विराम लगा दिया है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दुख की बात है कि सत्य के मुकाबले झूठी खबरें ज्यादा तेजी से फैलती हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल से बीजेपी शब्द हटा लिया है। हालांकि, सच्चाई ये है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में कभी बीजेपी लिखा ही नहीं था। अब खुद सिंधिया को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही न्यूज को गलत करार दिया है।

 

स्टोरी 3–योगी सरकार ने जारी की अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन

 

केंद्र सरकार की अनलॉक 1 की गाइडलाइन के मुताबिक 8 जून से मॉल, मंदिर और रेस्त्रां आदि कई चीजें खुलने जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। हर जगह के लिए अलग-अलग गाइड लाइन तैयार की गई है। अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन के हिसबा से चलने पर एक तो वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा और दूसरे हम सरकार के नियमों का पालन करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है।

स्टोरी 4–सुरेश खन्ना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

कोरोना वायरस के संक्रमण काल में प्रदेश के जिलों में अस्पतालों का दौरा करने वाले सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। बीते कई दिन से होम कवॉरंटाइन सुरेश कुमार खन्ना की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बीते सप्ताह सहारनपुर के साथ मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड का निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान वह मेरठ के कोविड वार्ड में जाने के साथ उन लोगो से भी मिले, जो इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे थे। उनके सहारनपुर तथा मेरठ के लौटने के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज में कई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सुरेश कुमार खन्ना इसी के बाद से लखनऊ में होम क्वॉरंटाइन थे और उन्होंने अपने शुभचिंतकों को भी इसका संदेश जारी कर दिया था। वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की कोरोना जांच के लिए शनिवार को सुबह नमूना लिया गया। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से आज दोपहर उनकी जांच रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट निगेटिव है।

 

स्टोरी 5—मूडीज की खराब रेटिंग के बाद भी चढ़ा सेंसेक्स

 

सप्ताह के शुरू में ही अंतरार्ष्टरीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेंटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही। अनलॉक-वन यानी चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खुलने के पहले चरण में कारोबारी गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह तूफानी तेजी दिखी। सप्ताह के पांच सत्रों में से चार में जोरदार लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन छह फीसदी की तेजी रही।

यह भी पढ़ें: यूपी : लड्डू और लौंग से हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा, Video Viral

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More