यूपी : लड्डू और लौंग से हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा, Video Viral
एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना से जुझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के कुशीनगर की कुछ महिलाएं ‘कोरोना माई’ की पूजा में जुटी है। महिलाएं ‘कोरोना माई’ की पूजा नौ लड्डू और नौ लौंग चढ़ा कर रही हैं।
वैश्विक महामारी को लेकर बिहार के लोग कितने जागरूक हैं?आप इन नासमझ लोगों पर हंसेंगे या समझदार सिस्टम-सरकार की नाकामियों पर? 4T फॉर्मूला-Tracing, Tracking, Testing, Treating की दुहाई देने वाले इन्हें ढंग से 'Teach' भी नहीं कर पाए तो कर रहे हैं "कोरोना माई की 9 गो लड्डू से पूजा"! pic.twitter.com/LD5M14bCsl
— Rashmi Sharma (@BebakRashmi) June 1, 2020
‘कोरोना माई’ की पूजा के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। पूजा करने वाली महिलाओं के मुताबिक कोरोना महामारी को भगाने के लिए यह पूजा कर रही हैं। अलग -अलग राज्यों से महिलाओं की कोरोना माई की पूजा करने की खबरें सामने आ रही हैं।
https://twitter.com/shivbalak2220/status/1269121082386190336?s=20
बता दें कि कोरोना के नाम ऐसे अंधविश्वास के कई मैसेज और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे वीडियो और संदेशों पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए ताकि कोरोना के नाम पर लोग जाने-अनजाने गलत धारणाओं के शिकार न बनें। इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सकता है।
कोरोना माई!
बड़ा दिलचस्प है कोरोना का भी अंततः माई बन जाना, शीतला माई, छठी माई, स्माल पाक्स को भी अमूमन हिंदी बेल्ट में माता आना ही कहा जाता है। आशीष नंदी सही कहते हैं भारत का डोमिनेंट साइकी ( हावी मन:स्थिति) फेमिनीन (स्त्रैण) है। pic.twitter.com/54p9Rynwjw
— Savita Jha (@savitajha_jnu) June 2, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 502 नए मरीजों की पहचान होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9733 तक पहुंच गई है। अभी तक इससे 5648 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमण से अब तक 257 लोग दम तोड़ चुके हैं।
लो जी गांव में कोरोना माई की पुजा भी शुरु हो गयी
हम बलिया वालों की बात ही निराली है
यूं ही तो बागी बलिया नही कहलाते
😂😂😂😂😂😂👇 pic.twitter.com/Sx8EXAJGV0— 🕉️Madhulika smile 🕉️ (@madhulikasmilee) June 4, 2020
यह भी पढ़ें: 8075 हुई यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 217 मौतें
यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी सीमा पर प्रवासी मजदूरों का सैलाब, बढ़ा कोरोना का खतरा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]