Aligarh: राममंदिर के लिए ताला बना रहे सत्य प्रकाश का निधन

400Kg वजन, 10 फिट लंबा और 4 फिट चौड़ा; PM ने की थी मुलाकात

0

Aligarh: अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वह श्रीराम मंदिर के लिए 400 किलो का 10 फिट लंबा और 4 फिट चौड़ा ताला बना रहे थे. मंदिर के उद्घाटन से पहले इसे मंदिर प्रबंधन को सौंपने वाले थे. सत्य प्रकाश कई महीने से अपनी पत्नी और परिवार के साथ ताले को अंतिम स्वरूप देने में जुटे थे. इसी महीने इसे अयोध्या के लिए रवाना करना था. लेकिन इससे पहले ही सत्यप्रकाश का निधन हो गया, नौरंगाबाद स्थित उनके घर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

400 किलो का ताला और 30 किलों की चाभी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी गली नंबर 5 में रहने वाले ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा ने 400 किलोग्राम का एक ताला बनाया था. यह ताला 65 किलोग्राम का है जिससे पीतल से बना गया था, जो छह फीट दो इंच लंबा और दो फीट साढे नौ इंच चौड़ा था. जिसकी चाबी करीब ३० किलोग्राम की है और तीन फीट ४ इंच लंबी है.

इतने लाख है ताले की कीमत

इसके निर्माण में सत्यप्रकाश शर्मा ने दो लाख रुपये खर्च किए, यह ताला दो महीने में बनकर तैयार हो हुआ है. सत्य प्रकाश ताला राम मंदिर जाकर इस ताले को राम मंदिर में अर्पित करना चाहते थे,लेकिन उससे पहले मंगलवार को कलाकार सत्य प्रकाश शर्मा को पहले ही दिल का दौरा पड़ने की वजह उनका निधन हो गया. जिसने भी उनकी मृत्यु की सूचना सुनी वह शोक में डूब गया. सत्य प्रकाश का सपना अधूरा ही रह गया, वह चार सौ किलो के ताले को राम मंदिर को देना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Also Read : Sexual Harassment : वाराणसी जेल अधीक्षक की कम नहीं हो रही दुश्‍वारियां, अब लैंगिक उत्पीड़न का आरोप

सत्य प्रकाश पर सीएम योगी ने जताया था भरोसा

सत्य प्रकाश शर्मा अपने हुनर के बलबूते प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं. इसके साथ ही अयोध्या के श्री राम मंदिर के ट्रस्टी चंपत राय से भी बातचीत हुई थी. सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुकी हैं. मुख्यमंत्री के स्तर से ताले को अयोध्या मंगवाने का भरोसा भी दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा ने दिल्ली जाकर उन्हें ताला भी गिफ्ट किया था. प्रधानमंत्री ने उनके प्रयास को सराहा भी था.

दिल्ली में पीएम मोदी ने की थी मुलाकात

श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश का नाम पूरे देश में चर्चाओं में था. इसी साल 17 सितंबर को सत्यप्रकाश शर्मा को सरकार की ओर से निमंत्रण देकर दिल्ली में हुए कार्यक्रम में बुलाया गया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणि से मिले थे और उनके ताले की तारीफ की थी, पीएम मोदी से मिलने के बाद वह ताले को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हुए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More