बुआ के बचाव में उतरे अखिलेश, चुनाव को बताया वजह
बुआ मायावती पर सीबीआई बैठाये जाने वाले मामले अखिलेश यादव बचाव में उतरे आएं हैं। अखिलेश यादव ने कहा चुनाव नजदीक हैं इसलिए योगी सरकार सीबीआई जांच करा रही हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई आरोप (allegations) भी लगाए। उन्होंने कहा कि सीतापुर के लोग कुत्तों के आंतक के खौफ के साये में जी रहे हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
अखिलेश ने मेरठ के नरेंद्र गुर्जर और उन्नाव में विधायक पीडि़ता के पिता की जेल में मौत का मुद्दा उठाया। नरेंद्र के दिव्यांग भाई जितेंद्र ने पुलिस उत्पीडऩ का दर्द बयां किया। अखिलेश ने कहा कि सरकार एनकाउंटर के जरिये भय का वातावरण बना रही है। पहले एनकाउंटर होता है और फिर इनाम घोषित किया जाता है। इनामी अपराधियों की सूची जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सपा पर आरोप लगता था कि धर्म देख कर ही मुआवजा दिया जाता है, परंतु अब क्या हो रहा है? नरेंद्र तो हिंदू था फिर भाजपा
Also Read : ये आईएएस हैं जरा हटके
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मायावती के शासनकाल में सूबे की चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेचने का आरोप लगाते हुए मामले को सीबीआई(CBI) के हाथों में दे दिया था।
चीनी मिलों को बेचने का है मामला
इस मामले की जांच शुरु होने से कई बड़े नेताओं पर भी गाज गिर सकती है ऐसे में मायावती के करीबी माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी सतीश चंद्र मिश्रा भी सीबीआई के शिकंजे में आ सकते हैं। दरअसल, साल 2007 में जब सूबे की सत्ता मायावती के हाथों में थी तब प्रदेश की 21 चीनी मिलों को बेच दिया गया था। चीनी मिलों को बेचे जाने को योगी आदित्यनाथ ने बड़ा घोटाला करार दिया था। अब जब सूबे में खुद योगी आदित्यनाथ सत्ता संभाल रहे हैं तो ऐसे में मामले की जांच शुरु होना मायावती के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
ये चीनी मिलें जांच के दायरे में…
बता दें कि देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला चीनी मिलें जांच के दायरे में हैं साथ ही चित्तौनी और बाराबंकी की चीनी मिलों भी शामिल हैं। मामले की दोबारा से जांच शुरु होने पर मायावती आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। वहीं सीबीआई ने बिक्री के दस्तावेजों की समीक्षा करना शुरु कर दिया हैं ऐसे में ये माना जा रहा है कि सीबीआई जल्दी ही मायावती पर एफआईआर दर्ज कर सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)