हिन्दू मरा है 50 लाख की मदद क्यों नहीं कर रही सरकार ? : अखिलेश यादव

0

लोकसभा चुनाव जैसे-ंजैसे नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां वोटरों को अपने पाले में खींचने के लिए हर कोशिश करने लगी हैं। साथ ही विपक्षी पार्टियां मौजूदा सरकार पर जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाकर सरकार की नाकामयाबी को गिनाने में लग गई हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने सूबे की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था औऱ लगातार हो रहे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार पुलिस के साथ मिलकर फर्जी मुठभेड़ करवा रही है। अखिलेश यादव ने आगे निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव जैसे करीब आ रहा है भाजपा सीबीआई जांच तेज कर रही है।

फर्जी एनकाउंटर करा रही है भाजपा सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार को कम से कम उन लोगो की सूची देनी चाहिए जिससे पता चले की कौन कौन इनामी बदमाश हैं? सरकार की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सभी को न्‍याय मि‍ले। उन्‍होंने मेरठ के नरेंद्र गुर्जर मुठभेड़ का मामला उठाया और कहा कि नरेंद्र को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया था।

हिन्दू मरा है 50 लाख की मदद करें

मुसलमानों को दिए जाने वाले मुआवजे की बात उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी हमेशा कहती थी कि एसपी सरकार मुसलमानों के मरने पर 50 लाख रुपये की आर्थ‍िक मदद करती है तो अब हिंदू मरा है तो आप क्‍यों नहीं मदद कर रहे हैं ? नरेंद्र गुर्जर पर फर्जी मुकदमा लिखा गया है।’

Also Read : ममता को झटका, SC ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर रोक

बीजेपी न्‍याय से वंचित कर रही है

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के शासन में लोगों को न्‍याय भी नहीं मिल रहा। बीजेपी अब लोगों को न्‍याय से वंचित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को यूपी के बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को देखना चाहिए। यहां ऐम्‍बुलेंस सेवा ध्वस्त को हो चुकी है ऐंबुलेंस सेवा को फिर से जनता के लिए उपयोगी बनाएं।

डिफेंस कॉरिडोर से किया जा रहा गुमराह

अखिलेश ने डिफेंस कॉरीडोर मुद्दे को भी उठाया। उन्‍होंने कहा की बीजेपी डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्‍होंने बताया कि यह सरकार न तो जेवर एयरपोर्ट बनाएगी न ही कॉरीडोर बना पाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More