अखिलेश को अपने परिवार के अलावा कोई यादव उम्मीदवार नहीं मिला-पीएम मोदी

0

देश में आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसी क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव लैंड कहे जाने वाले इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर दर्शन बंद हो गया है.

धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस

गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि एससी और एसटी का आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में रातों-रात मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया. वहां ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिला था. यूपी में ऐसा हुआ तो यहां के ओबीसी के हक का क्या होगा? यह बहुत बड़े खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश को अपने परिवार के अलावा कोई यादव उम्मीदवार नहीं मिला. भाजपा में कोई भी आदमी बड़े से बड़े पद में पहुंच सकता है. मोहन यादव वहां के मुख्यमंत्री होने के नाते मध्य प्रदेश को दौड़ा रहे है सपा- कांग्रेस की खोटी नियत का लेखा -जोखाः बहुत लंबा है.

कांग्रेस का मंदिर दर्शन बंद…

पीएम ने कहा कि आज से पांच साल पहले कांग्रेस के लोग मंदिर- मंदिर घूम रहे थे. इतना ही नहीं कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था. इस बार मंदिर का दर्शन बंद हो गया है. देश में पांच साल जब ख़ुशी का पल आया तब इन्होने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया था.

काशी के सांसद पीएम मोदी तक नहीं पहुंचती फरियाद, हांफने लगते हैं फरियादी

BJP में गरीब बन सकता है CM

इटावा में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में हुई जनसभा में पीएम ने कहा कि हम योगी, मोदी क्यों खप रहे हैं? हमारे तो बच्चे है नहीं हम खप रहे हैं. आपके बच्चे के लिए. भारत एक हजार साल के लिए सशक्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. देश में प्रधानमंत्री होते थे, जो चाय वाले थे, उन्होंने एक कुप्रथा तोड़ दिया, जिससे गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि आप केवल एक सांसद नहीं चुनेंगे, बल्कि हिंदुस्तान की सरकार चुनेंगे और मोदी सशक्त होगा. कमल का बटन दबाएंगे, तो वोट सीधा मोदी को जाएगा. वोट के सारे पुराने रिकॉर्ड टूटने चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More