भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक एक भी सीरीज नही जीत पाई है। वही भारतीय टीम के कुछ खिलड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा आखिरी होने वाला है। दअरसल, कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने दौरे से पहले ही चेतावनी दे दी है। आइए आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए दक्षिण अफ्रीका का टूर उनके करियर का आखिरी हो सकता है……
आखिरी बार टीम में नज़र आएंगे ये खिलाड़ी:
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है। बीसीसीआई ने कहा कि, अगर इस बार उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनको टीम से ड्राप कर दिया जाएगा। बता दें वो खिलाड़ी कोई और नहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा है। दरअसल, रहाणे काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कुछ खास प्रर्दशन नही किया था। दूसरी तरफ रहाणे से टेस्ट की उपकप्तानी छीन कर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को दे दी गई है। बतौर बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे पिछले दो साल से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं।
बीसीसीआई ने किया ऐलान:
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि, दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फ्लॉफ साबित हुए थे। उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को बहुत मौके दिए गए लेकिन उन्होंने अपने खेल में बिल्कुल सुधार नहीं किया। 2019 से अब तक पुजारा ने एक भी शतक नही बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो जगह लेने को तैयार है। बात दें कि रहाणे की टीम में रहने की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि कोहली और पुजारा भी काफी समय से रन नही बना पा रहे हैं। वही अगर किसी एक खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किया जाता है तो ये किसी एक खिलाड़ी के साथ अन्याय होगा। वही बीसीसीआई अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि रहाणे और पुजारा के लिए यह आखिरी मौका होगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पंचाल, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को लेकर आया बड़ा अपडेट, अभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)